देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवार्ड्स की शुरुआत की. इसी कड़ी में सिंगर सलमान अली मंच पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं दिल से गाता हूं और दिल तक जाता हूं. सफाई को लेकर सलमान ने कहा कि अब बहुत बदलाव आ चुका है. पहले से हरियाणा में बहुत कुछ बदल चुका है. पहले गांव (मेवात, हरियाणा) में हम लोग खेतों में जाते थे. अब ऐसा गांव में नहीं रह गया है. मेरा बस सफाई को लेकर यही संदेश है कि साफ रहो, खुश रहो. इस दौरान गारबेज गुरु का अवार्ड संदीप को मिला है. नेफ्रा मैनेजमेंट के फाउंडर संदीप ने कहा कि वह 13 साल से गारबेज का काम कर रहे हैं. नेफ्रा मैनजमेंट की टीम 2.5 लाख मीट्रिक टन कूड़ा सालाना रिसाइकिल करती है. देखें वीडियो.