कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन किया है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी के हैं तैयार हम सेशन में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. केंद्र की सरकार कई तरह की सुविधाएं भेज रही है, खातों में पैसा दे रही है, आज 50 फीसदी जनता के लिए राशन, पैसा भेजा है लेकिन राज्य की सरकार लोगों को भूखा छोड़ रही है. हम सच जनता के सामने रख रहे हैं.