E-Agenda Aaj Tak Suraksha Sabha June 2020: लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर रक्षा विशेषज्ञ तक शिरकत कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व राजनायिक पी स्टोबडन ने कई अहम बातें बताई. उनकी राय के मुताबिक चीन के सात विवाद जल्द नहीं खत्म होगा. ऐसा उन्होंने क्यों कहा? जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Speaking exclusively at e-Agenda Aaj Tak, Former Diplomat P Stobden said the conflict with China will be not resolved soon any time. To know why he said this, Watch video.