e-Agenda: क्या लॉकडाउन के दौरान इश्क में पड़ गए हैं मीका सिंह, जानिए सिंगर का जवाब

लॉकडाउन के बीच मीका सिंह की लव लाइफ काफी सुर्खियों में चल रही है. सोशल मीडिया पर किए गए उनके पोस्ट भी इस तरफ इशारा करती है. जब कार्यक्रम में मीका से पूछा गया कि वो क्या लॉकडाउन के बीच प्यार में पड़ गए हैं, इस पर उनका जवाब काफी इंट्रेस्टिंग था.

Advertisement
मीका सिंह मीका सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

लॉकडाउन के बीच आज तक के ई अजेंडा इवेंट का आयोजन किया है. इस महामंच पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी साथ जुड़े हैं. इसी कड़ी में सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों के जरिए कार्यक्रम में चार चांद लगाए. उन्होंने बातचीत के दौरान फैंस को कई जरूरी संदेश भी दिए और कई बातों से पर्दा भी उठाया.

प्यार में पड़े मीका सिंह?

Advertisement

लॉकडाउन के बीच मीका सिंह की लव लाइफ काफी सुर्खियों में चल रही है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट भी इस तरफ इशारा करती है. अब जब कार्यक्रम में मीका से पूछा गया कि वो क्या लॉकडाउन के बीच प्यार में पड़ गए हैं, इस पर उनका जवाब काफी इंट्रेस्टिंग था. मीका ने सीधे- सीधे तो इस सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन अपना नया गाना क्वारनटीन लव जरूर सुना दिया.

उस गाने को सुनाते वक्त मीका ने इस बात पर जोर दिया कि लॉकडाउन के बीच ऐसी खबरें कई बार आ रही हैं कि पति और पत्नी एक दूसरे से झगड़ रहे हैं, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा इन झगड़ों के बीच अगर कोई पति अपनी पत्नी को खुश करना चाहता है या उसे मनाना चाहता है तो ये गाना जरूर सुनाए.

Advertisement

मीका सिंह का नया गाना 'क्वारनटीन लव' हुआ रिलीज, फैन्स बोले- 'बड़े अच्छे लगते हैं'

अजय देवगन का नया गाना ठहर जा रिलीज, फैन्स को दे रहे ये सलाह

बता दें कि मीका सिंह का ये नया गाना क्वारनटीन लव काफी ट्रेंड कर रहा है. गाने के बोल हर किसी का दिल जीत रहे हैं. गाने में मीका टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ रोमांस कर रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इन दोनों की इसी केमिस्ट्री के चलते ये खबरें आने लगी हैं कि मीका और चाहत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब मीका ने तो कार्यक्रम में इस सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन चाहत खन्ना ने जरूर कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि वो मीका को डेट नहीं कर रही हैं. बल्कि वो तो मीका से सिर्फ सिंगिंग सीख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement