मीका सिंह का नया गाना 'क्वारनटीन लव' हुआ रिलीज, फैन्स बोले- 'बड़े अच्छे लगते हैं'

मीका सिंह के इस गाने के अलग होने के पीछे की बात करें तो ये 'क्वारनटीन लव' पर आधारित है. गाने की थीम लॉकडाउन में दो स्टार्स के प्यार की कहानी है. गाने में मीका सिंह के साथ टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना नजर आ रही हैं.

Advertisement
मीका सिंह-चाहत खन्ना मीका सिंह-चाहत खन्ना

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. स्टार्स भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने-अपने तरीके से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने भी अपने फैन्स के लिए एक स्पेशल गाना रिलीज किया है. मीका सिंह ने यूं तो कई हिट गाने दिए हैं, लेकिन ये अलग है.

Advertisement

मीका सिंह के इस गाने के अलग होने के पीछे की बात करें तो ये 'क्वारनटीन लव' पर आधारित है. गाने की थीम लॉकडाउन में दो स्टार्स के प्यार की कहानी है. गाने में मीका सिंह के साथ टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना नजर आ रही हैं. चाहत और मीका एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

मीका सिंह और चाहत खन्ना अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं. दोनों कई दिनों से एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर कर रहे थे, लेकिन चाहत ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि वह मीका से सिंगिंग सीख रही हैं और जल्द ही दोनों का नया गाना आने वाला है. चाहत ने कहा था कि कई लोग सोच रहे हैं कि हम लिव-इन में रह रहे हैं, लेकिन मीका और मेरा घर बिल्कुल बराबर में है.

Advertisement

एल्कोहल पीने से मर जाता है कोरोना? कार्त‍िक के सवाल का डॉक्टर ने दिया जवाब

दिव्यांका को Kiss करने में नहीं हो परेशानी, इसलिए दाढ़ी नहीं बढ़ाते हैं विवेक

चाहत खन्ना ने बताया था कि इस पूरे गाने को मीका सिंह के घर में ही शूट किया गया है. अब ये गाना रिलीज हो गया है तो मीका और चाहत के फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. इस पूरे गाने को मोबाइल पर शूट किया गया है. 'क्वारनटीन लव' पुराने गाने बड़े अच्छे लगते हैं का रीमेक वर्जन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement