राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज भी कड़ाके की सर्दी जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है. साथ ही, देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के भी आसार जताए गए हैं. बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत आदि में आज बारिश हो सकती है. मकर संक्रांति से ठीक पहले राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. कई इलाकों में आज सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी में भी कमी आई है. दिल्ली पर कोहरे और कोरोना की दोहरी मार पड़ी है. भारत में ओमिक्रॉन और कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,406 नए केस आए. तो दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले. देखें आज का एजेंडा में कोरोना और मौसम का हाल.