एजेंडा आजतक 2025 में मोटापे के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. इस सेशन का शीर्षक था इंजेक्शन लगाओ मोटापा घटाओ, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मोटापे की समस्या, उसके कारण और संभावित उपचारों पर जानकारी दी. इस चर्चा का मकसद आम लोगों को मोटापे के बारे में जागरूक करना और नई तकनीकों के जरिए इसके समाधान को समझाना था.