मोहम्मद शमी ने बताया वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल

19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया के ड्रेस‍िंग रूम का माहौल कैसा था, इस बारे में 'पेस के जादूगर' मोहम्मद शमी ने एजेंडा आजतक में खुलकर बात की. क्या टीम इंडिया इमोशनल हो गई थी, इस बारे में भी उन्होंने बेबाकी से राय रखी. पीएम नरेंद्र मोदी संग मुलाकात पर भी शमी भावुक नजर आए.

Advertisement
पीएम मोदी संग मोहम्मद शमी (@PMO) पीएम मोदी संग मोहम्मद शमी (@PMO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Mohammed Shami on Team India dressing Room after World cup Loss: मोहम्मद शमी अभी भी 19 नवंबर को वर्ल्ड फाइनल में मिली हार को भुला नहीं पाए हैं. 'एजेंडा आजतक' में आए शमी के चेहरे से इस हार का गम साफतौर पर झलका. शमी ने कहा कि आज भी जहां कई जाता हूं तो इसी बारे में बात होती है. इस दौरान शमी ने वर्ल्ड कप हार के बाद ड्रेस‍िंग रूम के माहौल पर भी बात की. 

Advertisement

वर्ल्ड कप हार के दर्द पर शमी ने एजेंडा आजतक में कहा- हां, जिस दिन से घर आए हैं, तब से वही बात रिपीट होती रहती है. लगता है कि बहुत करीब थे. यह कहते हुए वह रुक गए.

आगे वो बोले- जब शुरुआत में 3 विकेट निकाल लिए थे, तब लग रहा था कि एक विकेट और मिल जाता तो खेल बदल जाता. मुझे उम्मीद थी कि हमारे स्प‍िनर एक या दो विकेट निकाल लेंगे तो गेम फिर हमारा है.  

वर्ल्ड कप हार पर शमी ने कहा- नसीब-नसीब की बात होती है. आप मेहनत कर सकते हैं, देने वाला तो ऊपर बैठा है. यह कहते ही शमी रुक गए. 

वर्ल्ड कप जर्नी पर क्या बोले शमी 

शमी ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी जो जर्नी पहले दिन से रही है, उस चीज को पूरे  इंडिया ने एंजॉय किया है. ऐसा कोई नेगेटिव बंदा नहीं था, जो यह कह दे कि वर्ल्ड कप हमारा नहीं होगा, वो चीज सबको भायी थी, ये बात मुझे सबसे अच्छी लगी कि लोगों ने खूब हमारा सपोर्ट किया.   

Advertisement
एजेंडा आजतक में मोहम्मद शमी 

ड्र्रेस‍िंग रूम का माहौल, पीएम मोदी संग मुलाकात पर बोले शमी 

वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था. इस बारे में भी शमी ने एजेंडा आजतक में बात की. उन्होंने कहा- जब पीएम मुझसे मिलने आए, तो मैं उनको जोर से थैंक्स भी नहीं बोल पाया. हमारा दिल उस समय टूटा हुआ था. दो महीनों की मेहनत केवल एक दिन में खराब (डिसाइड) हो गई.'

पीएम मोदी जब आए तो हमारे लिए सरप्राइज था, हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि वो आने वाले हैं. जब वो आए तो हम सभी शॉक रह गए थे. शमी ने कह कि पीएम मोदी के आने से और जब उन्होंने हरेक ख‍िलाड़ी से वनटूवन बात की तो उससे काफी चीजें बदल गईं. जो उस समय की जरूरत थी. 

शमी ने कहा किसी के सामने अहमदाबाद में ड्र्रेस‍िंग रूम में अगर प्लेट रखी थी तो कोई खा नहीं रहा था. जब हम अंदर बैठे हुए थे तो कोई भी एक टीम में एक दूसरे से बात करने की कोश‍िश नहीं कर रहा था. सब टेबल पर बैठे हुए थे और सोच रहे थे कि आख‍िर हुआ क्या?

वो तो पीएम मोदी आए, उसके बाद ही हम लोगों ने एक दूसरे से बात करना शुरू किया. फ‍िर सभी ने एक दूसरे से कहा कि अब आगे मूव ऑन होना होगा. 

Advertisement

मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 
मैच: 7, विकेट: 24, बेस्ट गेंदबाजी: 7/57, इकोनॉमी: 5.26

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement