Mohammed Shami on Team India dressing Room after World cup Loss: मोहम्मद शमी अभी भी 19 नवंबर को वर्ल्ड फाइनल में मिली हार को भुला नहीं पाए हैं. 'एजेंडा आजतक' में आए शमी के चेहरे से इस हार का गम साफतौर पर झलका. शमी ने कहा कि आज भी जहां कई जाता हूं तो इसी बारे में बात होती है. इस दौरान शमी ने वर्ल्ड कप हार के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी बात की.
वर्ल्ड कप हार के दर्द पर शमी ने एजेंडा आजतक में कहा- हां, जिस दिन से घर आए हैं, तब से वही बात रिपीट होती रहती है. लगता है कि बहुत करीब थे. यह कहते हुए वह रुक गए.
आगे वो बोले- जब शुरुआत में 3 विकेट निकाल लिए थे, तब लग रहा था कि एक विकेट और मिल जाता तो खेल बदल जाता. मुझे उम्मीद थी कि हमारे स्पिनर एक या दो विकेट निकाल लेंगे तो गेम फिर हमारा है.
वर्ल्ड कप हार पर शमी ने कहा- नसीब-नसीब की बात होती है. आप मेहनत कर सकते हैं, देने वाला तो ऊपर बैठा है. यह कहते ही शमी रुक गए.
वर्ल्ड कप जर्नी पर क्या बोले शमी
शमी ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी जो जर्नी पहले दिन से रही है, उस चीज को पूरे इंडिया ने एंजॉय किया है. ऐसा कोई नेगेटिव बंदा नहीं था, जो यह कह दे कि वर्ल्ड कप हमारा नहीं होगा, वो चीज सबको भायी थी, ये बात मुझे सबसे अच्छी लगी कि लोगों ने खूब हमारा सपोर्ट किया.
ड्र्रेसिंग रूम का माहौल, पीएम मोदी संग मुलाकात पर बोले शमी
वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था. इस बारे में भी शमी ने एजेंडा आजतक में बात की. उन्होंने कहा- जब पीएम मुझसे मिलने आए, तो मैं उनको जोर से थैंक्स भी नहीं बोल पाया. हमारा दिल उस समय टूटा हुआ था. दो महीनों की मेहनत केवल एक दिन में खराब (डिसाइड) हो गई.'
पीएम मोदी जब आए तो हमारे लिए सरप्राइज था, हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि वो आने वाले हैं. जब वो आए तो हम सभी शॉक रह गए थे. शमी ने कह कि पीएम मोदी के आने से और जब उन्होंने हरेक खिलाड़ी से वनटूवन बात की तो उससे काफी चीजें बदल गईं. जो उस समय की जरूरत थी.
शमी ने कहा किसी के सामने अहमदाबाद में ड्र्रेसिंग रूम में अगर प्लेट रखी थी तो कोई खा नहीं रहा था. जब हम अंदर बैठे हुए थे तो कोई भी एक टीम में एक दूसरे से बात करने की कोशिश नहीं कर रहा था. सब टेबल पर बैठे हुए थे और सोच रहे थे कि आखिर हुआ क्या?
वो तो पीएम मोदी आए, उसके बाद ही हम लोगों ने एक दूसरे से बात करना शुरू किया. फिर सभी ने एक दूसरे से कहा कि अब आगे मूव ऑन होना होगा.
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
मैच: 7, विकेट: 24, बेस्ट गेंदबाजी: 7/57, इकोनॉमी: 5.26
aajtak.in