क्या राम मंदिर बनेगा 2019 का मुद्दा? BJP-कांग्रेस नेता से भिड़े ओवैसी

कार्यक्रम में राम मंदिर, तीन तलाक और आरक्षण के मुद्दे पर तीनों नेता एक-दूसरे की पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी नेता और असदुद्दीन ओवैसी जी एक ही भाषा बोलते हैं.

Advertisement
एजेंडा आजतक के मंच पर राजनेताओं के विचार  एजेंडा आजतक के मंच पर राजनेताओं के विचार

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

'एजेंडा आजतक' के मंच पर 'क्या राम मंदिर बनेगा 2019 का मुद्दा?' पर जम कर नेताओं की बीच बहस हुई. इस कार्यक्रम में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत की.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

कार्यक्रम में राम मंदिर, तीन तलाक और आरक्षण के मुद्दे पर तीनों नेता एक-दूसरे की पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी नेता और असदुद्दीन ओवैसी जी एक ही भाषा बोलते हैं. दोनों देश को तोड़ने वाला बयान देते हैं. ये दोनों केवल हिंदू-मुस्लिम की बात कर अपनी राजनीति चमकाने जानते हैं.

Advertisement

सिंघवी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर ये दोनों केवल राजनीति कर रहे हैं, इन्हें भी पता है कि मामला अदालत में है और अदालत का फैसला जो आएगा वो सभी के लिए मान्य होगा, लेकिन दोनों जनता को गुमराह करने के लिए बयान देते रहते हैं, एक कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और दूसरा कहता है कि वहां मस्जिद का निर्माण होगा.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस रेनबो पार्टी है, सबको साथ लेकर चलती है. मुझे भगवा रंग पसंद है और मैं अक्सर पहनता हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैं बीजेपी का हो गया. सिंघवी की मानें संविधान किसी धर्म को आधार मान कर आरक्षण देने की इजाजत नहीं देता, लेकिन यदि किसी धर्म के किसी वर्ग को आर्थिक आधार पर कामजोर पाया जाता है तो उसके लिए विशेष आरक्षण का प्रावधान किया जा सकता है.

Advertisement

BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी

वहीं बीजेपी नेता आरोप लगाया कि कांग्रेस और एआईएमआईएम के विचार एक जैसे हैं. दोनों साथ मिलकर सरकार भी चला चुकी है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दोनों देशहित में कम, आतंकियों के पक्ष हमेशा एक साथ नजर आते हैं. चाहे वो जाकिर नाइक हो या फिर संसद पर हमले का दोषी अफजल गुरु. दोनों पार्टियों ने इनकी फिक्र होती है लेकिन 1948 में जंग शहीद होने वाले जवान की याद नहीं आती. वो भी मुस्लिम थे लेकिन इन्हें तो देश तोड़ने वालों की ज्यादा चिंता है.

असदुद्दीन ओवैसी का BJP-कांग्रेस को जवाब

बीजेपी और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बॉलीवुड के गाने 'रजिया गुंडों में फंस गई...और उमराव जान का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि उनकी इन दोनों जैसी हालात नहीं है. ओवैसी कहना चाह रह थे उनकी पार्टी ना तो कांग्रेस के साथ है और ना ही बीजेपी के साथ. हम देश के सामने सच्चाई रखते हैं जो इन दोनों पार्टियों को हजम नहीं होती.

ओवैसी ने आजतक के मंच से कहा कि जाति देश की सच्चाई है, इसे अस्वीकारा नहीं जा सकता. राम मंदिर के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ओवैसी ने कहा कि 1955 ने पहले बीजेपी के एजेंडे में कहीं राम मंदिर नहीं था. बीजेपी को 1989 में राम याद आए, क्योंकि उन्हें दिल्ली नजदीक दिख रही थी. तभी से पार्टी इसे राजनीति मुद्दा बना रही है.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव भी चाहते थे कि अयोध्य में राम मंदिर बने. ओवैसी के मुताबिक पहले कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ वोटबैंक बनाकर रखा अब बीजेपी उन्हें किनारे कर अपना वोटबैंक मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा. और सभी को इसका इंतजार करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement