9 जुलाई को ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' फेम कवि कुमार आजाद (डॉक्टर हाथी) ने अंतिम सांस ली. उनके अचानक अलविदा कह जाने से शो की टीम सदमे में है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई सेलेब्स ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. शो में बबीता के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद लोगों की हरकतों से गुस्से में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को लताड़ लगाते हुए पोस्ट शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, ''लोगों के व्यवहार से मैं दुखी हूं, जब हमने डॉक्टर हाथी को अंतिम विदाई थी. अंतिम संस्कार से पहले लोग सेल्फी ले रहे थे, हमारे फेस पर फोन की लाइट मार रहे थे, वीडियो बना रहे थे.''