दक्षिण के ख्यात फिल्म स्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को हुआ था. उनके पिता कॉन्सटेबल थे. चिरंजीवी का बचपन गांव में बीता. उनकी रुचि बचपन से ही एक्टिंग में थी. चिरंजीवी टॉलीवुड में एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी अपनी सिंगल, डबल और ट्रिपल रोल वाली फिल्मों ने सौ दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कारोबार करने का रिकॉर्ड बनाया.