बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं . मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण 7 फरवरी को सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. हाल ही में उन्होंने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया जिससे ये खबर मीडिया में आ गई. खबर सामने आने के बाद करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा. इस खत में उन्होंने कहा, 'मेरी लाइफ में रूही और यश की एंट्री हो गई है और अब ये दोनों मेरी जिंदगी बन गए हैं. इसके लिए मैं मेडिकल साइंस का शुक्रिया कहना चाहूंगा. मेरे लिए ये बहुत भावुक लम्हा है अब मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं.
KwK5: करण ने पूछा सुबह ट्वीट क्यों करते हो, कपिल को लगी मिर्ची
फिल्म निर्माता करण जौहर सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों के सिंगल फादर बन गए हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' के लॉन्च पर पिता बनने की इच्छा जताई थी. तब उन्होंने बच्चा अडॉप्ट करने या सरोगेसी से बच्चे पैदा करने की बात कही थी. करण के करीबी दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा, अबराम भी जून 2013 में सरोगेसी से ही हुआ था.