लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के नाम के साथ दस्तक दे चुका है. कपिल के शो को कॉमेडी शो कहना सही नहीं होगा क्योंकि इस बार ये गेम शो के फ्लेवर में सामने आया है. शो में एनर्जी लाने के लिए पुराने किरदारों के साथ नए किरदार भी नजर आ रहे हैं. जानिए कैसा है पूरा शो...