नब्बे की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वां' का रीमेक बनने जा रहा है. इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन राजा और प्रेम का किरदार निभाएंगे. इन किरदारों को 'जुड़वां' में दबंग स्टार सलमान खान ने प्ले किया था. ये फिल्म वरुण के पापा डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे. वरुण के साथ जैकलीन और तापसी पन्नू भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. खबर ये भी है डेविड धवन के कहने पर ओरिजिनल 'जुड़वां' की सुपरहिट जोड़ी सलमान खान और करिश्मा कपूर भी इस फिल्म में कैमियो कर सकती है. वरुण ने सोशल मीडिया पर हाल ही में इस सीक्वल का पहला पोस्टर भी शेयर किया है.