टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया मोड़ आ गया है जहां एक बार फिर कार्तिक और सीरत आमने सामने आ खड़े हुए हैं. 6 महीने के लीप के बाद सीरत अब सिमरन बन गई हैं और वो सबसे दूर रह रहीं है. लेकिन कार्तिक अपनी सिमरन यानि सीरत को ढूंडते हुए उस तक पहुंच ही जाते हैं. लेकिन कार्तिक को देखकर सीरत का हौसला टूट चुका है. वो अब उस जिंदगी में वापस नहीं जाना चाहती. इसीलिए वो गुस्से में है और अपने ही कमरे में तोड़फोड़ कर रही है. तभी वहां कार्तिक पहुंचता है और सीरत को अपने साथ चलने के लिए मानने लगता है. वो उसे बहुत समझाता है लेकिन सीरत उसके साथ जाना नहीं चहती. इस वीडियो में देखिए पूरी कहानी.