खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होना वाला है, हर बार की तरह इस बार के सीजन में भी खतरा पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा होगा. जैसे कि आप जानते हैं कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत 14 साल पहले साल 2008 में हुई थी और उस वक्त बतौर होस्ट इस शो की कमान खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने संभाली थी. उसके बाद शो की कमान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने संभाली और पिछले कुछ सीजन से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी इसे संभाल रहे हैं. आजतक से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने ना सिर्फ इस शो के बारे में बात की. बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर क्या प्लानिंग है वो भी हमसे शेयर की. देखें वीडियो.