इंडियन आइडल 12 में जीनत अमान ने लगाए चार चांद, कंटेस्टेंट के साथ किया परफॉर्म

जीनत नाव पर बैठीं देखी जा सकती हैं. उनके हाथ में फूल और चेहरे पर मुस्कुराहट शो के माहौल को खुशनुमा बनाते देखा जा सकता है. इस रिक्र‍िएटेड सीन के बारे में बात करते हुए जीनत ने कहा- 'पूरा सीन रिक्रिएट किया गया था. दान‍िश (कंटेस्टेंट) ने मुझे फूल दिया. सीन में बहुत प्यारे प्यारे पल थे.'

Advertisement
जीनत अमान जीनत अमान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

इंड‍ियन आइडल 12 इन दिनों शो से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में है. लेक‍िन विवादों से परे शो में चार चांद लगाने हाल ही में जीनत अमान नजर आईं. उन्होंने शो में कंटेस्टेंट्स के गानों पर उनके साथ डांस किया और अपनी रोमांट‍िक अदा का जादू बिखेरा. चैनल ने इसका वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

इस वीड‍ियो में जीनत द ग्रेट गैंबलर फिल्म के रोमांट‍िक गाने दो लफ्जों की ये दिल की कहानी पर कंटेस्टेंट के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. जीनत नाव पर बैठीं देखी जा सकती हैं. उनके हाथ में फूल और चेहरे पर मुस्कुराहट शो के माहौल को खुशनुमा बनाते देखा जा सकता है. इस रिक्र‍िएटेड सीन के बारे में बात करते हुए जीनत ने कहा- 'पूरा सीन रिक्रिएट किया गया था. दान‍िश (कंटेस्टेंट) ने मुझे फूल दिया. सीन में बहुत प्यारे प्यारे पल थे.' 

Advertisement

कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस ने जीता दिल 

जीनत ने एक अन्य कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस पर भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि जब कंटेंस्टेंट ने सत्यम श‍िवम सुंदरम फिल्म का भोर भए गाना गाया, मुझे फिल्म के दिनों की याद आ गई. कंटेस्टेंट ने गाने को बहुत ही खूबसूरती से गाया है. 

इंटरनेट पर वायरल हो रहा अभिनव शुक्ला का हैंडसम लुक, पत्नी रुबीना ने किया रिएक्ट

मालूम हो ये दोनों ही गाने जीनत अमान की फिल्म के हैं. द ग्रेट गैंबलर फिल्म में जीनत और अमिताभ बच्चन थे जबकि सत्यम श‍िवम सुंदरम फिल्म के भोर भए गाना जीनत पर फिल्माया गया था. 

कपिल शो को लेकर कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट, बोले- हम जल्द ही आने वाले हैं

जीनत अमान की फ‍िल्में  

जीनत 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, प्रेम शास्त्र, अजनबी, वारंट, बाल‍िका बधू, कलाबाज, धर्मवीर, शालीमार, हीरालाल पन्नालाल, डॉन, द ग्रेट गैंबलर, राम बलराम, कुर्बानी, दोस्ताना समेत कई शानदार फिल्मों में काम किया है. जीनत अब भी फिल्मों में सक्र‍िय हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म पानीपत में सकीना बेगम के किरदार में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म Margaon: The closed file है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement