क्या इस एक्टर की वाइफ ने 'जिंदगी एक महक' फेम हीरोइन को मारा थप्पड़!

जीटीवी के शो 'जिंदगी एक महक' फेम करण वोहरा और समीक्षा जायसवाल के बीच सेट पर नजदीकियां बढ़ने की खबरें हैं.

Advertisement
समीक्षा जैसवाल समीक्षा जैसवाल

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

जीटीवी के मशहूर शो 'जिंदगी एक महक' में काम करने वाले करण वोहरा और समीक्षा जायसवाल के बीच सेट पर नजदीकियां बढ़ने की खबरें हैं. साथ में ये चर्चा है कि इससे करण की पत्नी गुस्से में हैं और उनकी समीक्षा से लड़ाई भी हो गई है.

एक वेबसाइट के अनुसार, सेट पर करण की पत्नी वेला वोरा भी मौजूद थीं. उन्हें समीक्षा का करण के नजदीक आना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने समीक्षा को सेट पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद समीक्षा ने थप्पड़ पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप वहां से चली गईं.

Advertisement

विनोद मेहरा के बेटे को डेट कर रही ये एक्ट्रेस! करण की फिल्म से डेब्यू

बता दें कि समीक्षा ने खुले तौर पर करण को अपनी पसंद बताया था. ये जानते हुए कि करण शादीशुदा हैं. वो किसी और लड़की से किसी तरह का संबंध बनाने से बचते हैं. समीक्षा ने खुलासा किया था कि उन्हें करण पर क्रश है. इस बात से करण की पत्नी बेला फिलहाल खुश नजर नहीं आ रही हैं.

हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई

इस बारे में जब समीक्षा से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना का खंडन किया. समीक्षा ने इस पर कहा कि मैं इस बात पर केवल हंस ही सकती हूं. सेट पर कई सारे लोग ऐसे हैं जिनका कोई विशेष नाम नहीं है और वो मेरी सफलता से जलते हैं. इसी कारण वो सभी मेरी इज्जत गिराने के लिए ये कदम उठा रहे हैं.

Advertisement

करण ने भी इस बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता इस तरह की वाहियात खबरें फैलाने का समय किसके पास है. मैं भगवान से कामना करूंगा कि वो उन्हें अच्छी दिमागी सेहत दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement