लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ गांव में पति संग रहती है Youtuber Saba Ibrahim, खेतों में किया एनिवर्सरी सेलिब्रेशन

सबा और सनी शादी के 2 महीने पूरे होने पर काफी एक्साइटेड हैं. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल खेतों में गया है. पहले उनका खेतों में जाकर पिकनिक मनाने का प्लान था, लेकिन ज्यादा ठंड होने की वजह से कपल ने ये प्लान कैंसिल कर दिया. वे खेतों में परिवार संग घूमने निकले.

Advertisement
सबा इब्राहिम सबा इब्राहिम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

यूट्यूबर सबा इबाहिम अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत के बलबूते सबा इब्राहिम आज जानी मानी यूट्यूबर हैं. सबा की शादी को 2 महीने हो गए हैं. सबा अपने पति खालिद के साथ मुंबई की भीड़भाड़ और लग्जरी लाइफस्टाइल से दूर यूपी के मौदहा में रहती हैं. यही पर सबा इब्राहिम का ससुराल है. सबा ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वे शादी के 2 महीने पूरे होने पर घूमने निकली हैं.

Advertisement

सबा की शादी को दो महीने पूरे

सबा और सनी (खालिद) शादी के 2 महीने पूरे होने पर काफी एक्साइटेड हैं. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल खेतों में गया है. पहले उनका खेतों में जाकर पिकनिक मनाने का प्लान था, लेकिन ज्यादा ठंड होने की वजह से कपल ने ये प्लान कैंसिल कर दिया. वे खेतों में परिवार संग घूमने निकले. सबा ने रेड कलर का हैवी सूट पहना है जिसमें वे स्टनिंग लगीं. सनी ने सबा को कहा भी खेतों में ऐसे सज धजकर, हैवी कपड़े पहनकर जा रही हो? इसके जवाब में सबा ने कहा उनकी सेकंड मंथ एनिवर्सरी है, इसलिए वे सजी धजी हैं.

सबा इब्राहिम अपने पति के साथ

सबा ने खेतों में किया एंजॉय

इसके बाद सनी, सबा पूरी फैमिली संग खेतों में घूमने निकल पड़ते हैं. खेत में जाकर सबा को काफी मजा आया. सबा ने फोटोज क्लिक कराईं. यहां उन्होंने गरमा गरम समोसों का मजा लिया. नेचर के बीच सबा ने काफी एंजॉय किया. सबा ने खेत की ताजा मूली खाई. खेतों में जाकर सबा ने सब्जियां तोड़ी, सबा ने बताया कि वे अपना ये एक्सपीरियंस कभी नहीं भूलेंगी.

Advertisement
सबा इब्राहिम

परिवार की लाडली हैं सबा
सबा इब्राहिम के व्लॉग पोस्ट होते ही वायरल होने लगते हैं. सबा और उनके पति की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. सबा एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं. सबा की भाभी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी एक्ट्रेस हैं. सबा अपने घर में सबकी लाडली हैं. सबा इब्राहिम की भाई-भाभी संग अच्छी पटती है. सबा इब्राहिम की शादी का जिम्मा उनकी भाभी दीपिका ने उठाया था. सबा के वेडिंग आउटफिट से लेकर वेन्यू-डेकोरेशन का सारा इंतजाम दीपिका ने ही किया था. सबा की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे.

सबा इब्राहिम के यूट्यूब पर 2.94 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सबा इंस्टा पर सुपर एक्टिव रहती हैं. सबा ने पिछले दिनों मां-भाई-भाभी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. सबा की सादगी और उनका ग्राउंडेड नेचर फैंस काफी पसंद करते हैं. यूजर्स को उनके व्लॉग रियल लगते हैं, तभी तो सबा फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement