बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की शाम में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में दर्शकों के मन में इस बात की उत्सुकता काफी बढ़ गई है कि आखिर इस बार बिग बॉस 14 का खिताब किसके नाम होगा? अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही नजर आ रहे हैं. उन सभी में बिग बॉस रेस में सबसे आगे रुबिना दिलैक ही चल रही हैं. साथ ही में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. रुबीना को जिताने के लिए उनके फैंस उतनी ही मेहनत कर रहे हैं जितनी बाकि कंटेस्टेंट के फैंस हर कोशिश में लगे हैं.
ज्योतिका दिलैक ने की आज तक से बात
आजतक को दिए इंटरव्यू में रुबिना की बहन ज्योतिका दिलैक ने बताया कि सोशल मीडिया पर "डिज़र्विंग विनर रुबीना" नाम से पोस्ट को लेकर अब तक 16 मिलियन से ज्यादा ट्विट किए जा चुके हैं. वैसे हम आपको ये बता दें कि रुबीना की छोटी बहन ज्योतिक दिलैक भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वो खुद का एक चैनल भी चलाती है, जिसमें में वो फूड और ट्रेवलिंग के वीडियो पोस्ट करती हैं.
आखिर क्यों बनी रुबीना, सलमान खान का टारगेट?
बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान के बारे में बात करते हुए ज्योतिका कहती हैं कि "रुबीना के बाकी फैंस की तरह ही मुझे भी ऐसा लगता है कि सलमान सर रुबीना की छोटी-छोटी गलतियां पर दूसरों के मुकाबले ज्यादा रिएक्ट करते हैं. हांलाकि फिर मेरे दिमाग में ये ख्याल भी आता है कि जैसे स्कूल में टीचर कमजोर बच्चों की बजाए होशियार बच्चों पर ज्यादा ध्यान देते थीं, तो हो सकता है कि ठीक वैसे ही सलमान सर भी रुबीना ये ज्यादा उम्मीद करते हों, इसलिए वो उनकी हर गलती पर ज्यादा फोकस करते हैं."
ज्योतिका ने बहन रुबीना का गेम बताया सबसे अच्छा
ज्योतिका ने बहन रुबीना के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से रुबीना एक स्ट्रॉन्ग लेडी की तरह बिहेव करती हैं, वो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. रुबीना गलत को गलत कहती हैं और सही का साथ देने से कभी पीछे नहीं हटती हैं, फिर चाहे उनके लिए उन्हें पूरे घर के खिलाफ ही क्यों ना जाने पड़े. दूसरी अच्छी बात रुबिना की मुझे ये लगती है कि वो एक एकदम क्लियर माइंट सेट के साथ गेम खेल रही हैं और ये बात दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. लोगों को मन में रुबिना को लेकर ये इमेज बन गई है कि रुबीना जो कहती है वो करती है और इसलिए दर्शक रुबीना को जीताना चाहते हैं"
राहुल वैद्य को लेकर बोलीं ज्योतिका दिलैक
ज्योतिका दिलैक के मुताबिक राहुल वैद्य बिग बॉस के घर के सबसे शातिर सदस्य में से एक हैं, क्योंकि वो हमेशा अपने आप को लेकर काफी सर्तक रहते हैं और गेम में अपना बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, "जब भी कोई बाहर से आता है तो वो ये जानने की कोशिश में लग जाते हैं कि उन्हें लेकर बाहर क्या माहौल चल रहा है?
अभिनव शुक्ला के एलिमिनेशन से जताई नाराजगी
ज्योतिका ने अभिनव के बारे में बात करते हुए बोला "बिग बॉस के घर से जिस तरह अभिनव जीजू की विदाई हुई, मुझे भी वो पसंद नहीं आई, क्योंकि दर्शकों ने जैस्मिन और जान कुमार को एलिमिनेट किया था, तो फिर उन दोनो को पॉवर क्यों दी गई. अगर दर्शकों की वजह से अभिनव घर से बाहर होते तो मुझे ठीक लगता, पर जिन लोगों को दर्शकों ने घर से बाहर कर दिया था उन्हीं को पावर मिल गई तो मुझे ये अच्छा नहीं लगा"
जयदीप शुक्ला