टीवी की दुनिया में राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शुरू से ही चर्चा में बना हुआ है. हालांकि, इन दिनों शो की टीआरपी थोड़ी ऊपर-नीचे चल रही हैं. इस हफ्ते तो शो की टीआरपी में गिरावट भी देखने को मिली. इससे पहले भी शो की रेटिंग्स पर असर देखने को मिला था. नायरा का जाना मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होता नहीं दिख रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस ये तो जानते ही हैं कि सीरियल में शिवांगी जोशी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. इन दिनों वो शो में होकर भी नहीं है और फैंस भी इस बात से काफी अपसेट हैं और नायरा की वापसी की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, शो में शिवांगी ने नायरा का किरदार निभा रही थीं. शो में वो लंबे समय से बनी हुई हैं, नायरा के रोल में वो फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी थीं. लेकिन बीते दिनों शो में नायरा की मौत से पूरी कहानी बदल गई.
अब शो में शिवांगी जोशी तो हैं लेकिन नायरा नहीं और फैंस कार्तिक के साथ नायरा को देखना चाहते हैं. सीरत के रोल में शिवांगी को एक्सेप्ट करने में भी फैंस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जब नायरा की हुई मौत
शो में जब नायरा की मौत हुई तो पहले फैंस को लगा कि शिवांगी शो से बाहर हो गई हैं. लेकिन फिर शो में ट्विस्ट देते हुए एक नए कैरेक्टर को लाया गया, जिसका नाम है सीरत. जो बिल्कुल नायरा की तरह दिखती है. सूरत वैसी ही है लेकिन सीरत बिल्कुल अलग है. हाल ही में शो दिखाया जा रहा है कि सीरत और कार्तिक की शादी होने वाली हैं.
हालांकि, आने वाले वक्त में सीरत कार्तिक से सगाई तोड़ अपने पुराने प्यार रणवीर के पास चली जाएंगी. कार्तिक फिर से अकेले हो जाएंगे और फैंस इसी से फैंस फिर से उम्मीद लगाए हैं कि शायद शो में नायरा की वापसी हो जाए. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में शो नायरा की वापसी होगी या नहीं...
aajtak.in