क्या कसौटी में मिस्टर बजाज का रोल करेंगे हितेन तेजवानी? खुद बताया सच

कसौटी-2 जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है. शो की स्टारकास्ट से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. क्या हितेन तेजवानी करेंगे मिस्टर बजाज का रोल?

Advertisement
हितेन तेजवानी और रोनित रॉय हितेन तेजवानी और रोनित रॉय

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

कसौटी जिंदगी की-2 25 सितंबर से टीवी पर ऑनएयर होगा. शो की स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में बेसब्री बनी हुई है. अभी तक सिर्फ प्रेरणा और अनुराग की कास्टिंग का खुलासा हुआ है. जिसे एरिका फर्नांडिस और पार्थ सामथान निभाएंगे. वहीं कोमोलिका और मिस्टर बजाज के रोल पर संशय बना हुआ है.

मिस्टर बजाज के रोल के लिए पहले वरुण सोबती का नाम सामने आया था. लेकिन इस कड़ी में अब नया नाम सामने आ रहा है. चर्चा है कि बिग बॉस-11 का हिस्सा रहे हितेन तेजवानी, मिस्टर बजाज का रोल कर सकते हैं. उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन जैसे ही ये खबर फैली, हितेन का रिएक्शन सामने आ गया.

Advertisement

Filmy Moneky से बातचीत में हितेन तेजवानी ने बताया कि ''उन्हें मिस्टर बजाज के रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. हितेन ने कहा- नहीं, अभी तक नहीं. मेकर्स ने मुझे कॉन्टैक्ट नहीं किया है.'' बता दें, कसौटी की पहली सीरीज में मिस्टर बजाज का रोल रॉनित रॉय ने निभाया था.

25 सितंबर को ऑन एयर होने जा रहे कसौटी जिंदगी की 2 का पहला ट्रेलर भी जारी हो गया है. खास बात से है कि इस रोमांटिक टीवी शो के जारी वीडियो में किंग ऑफ रोमांस शाहरुख नए दौर के प्रेरणा और अनुराग से दर्शकों का परिचय करवा रहे हैं. शाहरुख ने प्रेरणा और अनुराग के प्यार की दास्तां को रूमानी अंदाज से पेश किया है.

पिछले दिनों खबरें भी आई थी कि प्रेरणा के रोल के लिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक को अप्रोच किया गया था. श्वेता तिवारी ने ये कह‍ते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया था कि फिलहाल पलक कोई टीवी शो नहीं करना चाहतीं. हालांकि एकता कपूर ने इस बारे में कहा था कि उनको इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement