Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को Ex गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर से किया कंपेयर, बोले- दोनों ईमानदार

बीते एपिसोड में करण और तेजस्वी दोनों एक दूसरे की लव लाइफ पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. बातचीत के दौरान वो लोग करण की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते दिखे. करण ने कहा कि प्रतीक को लगता था कि उनका शमिता संग कनेक्शन बन सकता है, क्योंकि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर और शमिता के बीच काफी सारी एक जैसी क्वालिटीज हैं. 

Advertisement
अनुषा दांडेकर और शमिता शेट्टी अनुषा दांडेकर और शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • करण को सिमिलर लगती हैं शमिता- अनुषा
  • शमिता- अनुषा को करण ने बताया ईमानदार
  • तेजस्वी को पसंद करने लगे हैं करण

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा बटोर चुके हैं. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा को शमिता शेट्टी के साथ कंपेयर करते हुए दिखाई दिए. 

करण ने शमिता और अनुषा दांडेकर को किया कंपेयर

Advertisement

दरअसल, बीते एपिसोड में करण और तेजस्वी दोनों एक दूसरे की लव लाइफ पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. बातचीत के दौरान वो लोग करण की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते दिखे. करण ने कहा कि प्रतीक को लगता था कि उनका शमिता संग कनेक्शन बन सकता है, क्योंकि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर और शमिता के बीच काफी सारी एक जैसी क्वालिटीज हैं. 

करण की इस बात पर तेजस्वी भी सहमति जताते हुए नजर आईं. तेजस्वी ने कहा- हां, दोनों के कलर्ड हेयर हैं, दोनों की बॉडी भी एक जैसी ही है और बात करने का तरीका भी. 

Bigg Boss 15 में खुलने वाला है बड़ा राज? ईशान बोले- मैं ‘Straight Guy’ हूं, भड़के राजीव ने कहा- मुंह मत खुलवा 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal के घर बजने वाली हैं शहनाइयां, सब्यासाची डिजाइन कर रहे वेडिंग आउटफिट्स! 

Advertisement

इसपर रिएक्ट करते हुए करण ने शमिता और एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा की एक जैसी क्वालिटीज भी बताईं. करण ने कहा- दोनों की ईमानदारी, इमोशनल साइड, कुछ ठानने के बाद गिव अप न करना, ये सारी चीजें बहुत सिमिलर हैं. 

शो में तेजस्वी को पसंद करने लगे हैं करण
करण कुंद्रा बिग बॉस में तेजस्वी प्रकाश को पसंद करने लगे हैं. करण ने यह बात कुबूली है कि उन्हें तेजस्वी पर क्रश है और वो उन्हें बहुत क्यूट लगती हैं. फैंस को भी करण और तेजस्वी की क्यूट केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में करण और तेजस्वी की रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ता है या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement