India's Got Talent: कौन है BS Reddy? जिसके जादू को देखकर दंग हैं सभी

'इंडियाज गॉट टैलेंट' के इस बार के सीजन में एक से बढ़कर एक टैलेंट्स आए हैं. इन्हीं में से एक हैं जादूगर बीएस रेड्डी, विशाखापट्टनम से आए हैं. शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर और मनोज को यह अपनी कला से कुछ ऐसा अनोखा जादू दिखा रहे हैं, जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

Advertisement
बीएस रेड्डी बीएस रेड्डी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • 'सुपरस्टार ऑफ मैजिक' के नाम से बुलाते हैं लोग
  • 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में सभी को अपने जादू से चौंकाया
  • शिल्पा शेट्टी समेत सभी जजेज हुए हैरान

टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में कई जादूगर आए और गए, लेकिन एक नाम इस लिस्ट में ऐसा शामिल हुआ जो भविष्य में कभी नहीं मिटेगा. इस जादूगर ने इतिहास रच डाला है. यह कोई और नहीं बल्कि बीएस रेड्डी हैं, जिन्होंने अपने जादू से शो के जजेज समेत दर्शकों को चौंका दिया है. कहा जाता है कि जादू एक आर्ट है, जिसमें हाई लेवल की अटेंशन, सूझबूझ और एकाग्रता चाहिए होती है. इसके साथ ही एक जादूगर की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने एक्ट से ऑडियन्स का भी मनोरंजन कर सके. हर जादूगर को बाकी के जादूगरों से कुछ अलग और अनोखा दिखाना पड़ता है, तभी वह चर्चा में भी आता है. 

Advertisement

'इंडियाज गॉट टैलेंट' के इस बार के सीजन में काफी यूनिक टैलेंट आया है. इसी में से एक जादूगर बीएस रेड्डी, विशाखापट्टनम से आए हैं. शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर और मनोज को यह अपनी कला से कुछ ऐसा अनोखा जादू दिखा रहे हैं, जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. 

कौन हैं बीएस रेड्डी?
जादूगर बीएस रेड्डी ने केवल 10 साल की उम्र में ही जादू की दुनिया में कदम रख लिया था. जादू दिखाना, बीएस रेड्डी का हमेशा से ही पैशन और सपना रहा. 30 साल पहले अपनी पॉकेट मनी से बीएस रेड्डी ने जादू की ट्रिक सीखने वाली एक किताब खरीदी थी. उन्हें नहीं पता था कि एक दिन यही जादू उनका प्रोफेशन बन जाएगा और पूरी दुनिया में उनका नाम होगा. वह किसी जादूगर परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं, लेकिन सपना एक जादूगर बनने का देखते थे. घर पर साधारण चीजों से जादू की प्रैक्टिस करने वाले बीएस रेड्डी ने पहली परफॉर्मेंस स्कूल में दी थी. इसके बाद कुछ छोटे-मोटे शोज किए. पैसे बचाकर इन्होंने मैजिक प्रॉप्स खरीदने शुरू किए. उनकी मदद से जादू करना शुरू किया. लोग इनके शोज को काफी एन्जॉय करने लगे. धीरे-धीरे बीएस रेड्डी ने खुद से नई ट्रिक्स अपनानी शुरू कीं. आज यह इंटरनेशनल लेवल पर अपने जादू के कारण जाने जाते हैं. 

Advertisement

India's Got Talent: जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बनाया, देखकर चौंक जाएंगे

बीएस रेड्डी, इंडियन मैजिक अकादमी के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं. आंध्र प्रदेश की यह पहली मैजिक अकादमी है जो बीएस रेड्डी ने बनाई है. बीएस रेड्डी खुद एक एमबीए ग्रेजुएट हैं. इन्होंने साइकोलॉजी से एमए किया है. 30 साल बीएस रेड्डी को जादू करते हुए हो गए हैं. यह भारत के फाइनेस्ट जादूगरों में आते हैं. इनकी मैजिकल परफॉर्मेंस को देख हर कोई चौंक जाता है. 

India’s Got Talent में कंटेस्टेंट का गाना सुन निकले Jackie Shroff के आंसू, स्टेज पर जाकर छुए पैर

बीएस रेड्डी कई टीवी रियलिटी शोज में परफॉर्म कर चुके हैं. इसमें 'पेन एंड टेलरः फूल यूएस (अमेरिका)', 'इंडियाज गॉट टैलेंट (सेमी फाइनलिस्ट)', 'एमटीवी', 'जी नेटवर्क' और तेलुगू फिल्म प्रीमियर्स समेत कई जगह शामिल हैं. बीएस रेड्डी पहले जादूगर हैं, जिन्होंने रियलिटी शो 'पेन एंड टेलर' में परफॉर्म किया है. यह टीवी और रेडियो शोज का भी हिस्सा रहे हैं. 

Dharmendra से बोले Badshah 'किस चक्की का आटा खाते हैं आप', देखिये फिर हीमैन ने क्या किया

बीएस रेड्डी को बतौर 'मोस्ट ओरिजनल इल्यूशनिस्ट 2016', 'इंटरनेशनल मर्लिन अवॉर्ड' मिल चुका है. मैजिक की दुनिया में यह सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. इसके अलावा बीएस रेड्डी साल 2016 में 'द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में भी अपनी जगह बना चुके हैं. इन्हें 'क्राउन्ड प्रिंस ऑफ मैजिक' अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. आज बीएस रेड्डी को 'द सुपरस्टार ऑफ इंडियन मैजिक' के नाम से जाना जाता है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement