इस साल जुलाई में ही टीवी के क्यूट कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शादी के बंधन में बंधे थे और इस बार दिव्यांका अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं. लेकिन विवेक चाहते ही नहीं कि दिव्यांका ये व्रत रखें.
नहीं, नहीं दोनों के बीच कोई अनबन नहीं है. दरअसल विवेक नहीं चाहते कि उनकी पत्नी दिन भर भूखी रहे. एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा, 'विवेक इस व्रत के खिलाफ हैं और वो नहीं चाहते कि मैं यह व्रत रखूं. वो मुझसे कहते रहते हैं कि हम साथ खुश हैं तो ये सब करने की क्या जरूरत है. लेकिन मैं यह व्रत जरूर रखूंगी क्योंकि ना सिर्फ इसकी बहुत मान्यता है बल्कि यह रोमांटिक भी होता है.'
पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी संग काम नहीं करना चाहते विवेक दहिया
तो क्या दिव्यांका विवेक से कोई सरप्राइज की उम्मीद कर रही हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कोई उम्मीद नहीं कर रही. यदि मुझे पता चला कि उन्होंने भी व्रत रखा है तो मैं जबरदस्ती उन्हें कुछ खिला दूंगी. क्योंकि मैं जानती हूं वो भूखे नहीं रह सकते. हम रात को डिनर पर भी जाएंगे. अगर मेरे लिए कोई गिफ्ट लाएंगे तो मैं खुश होऊंगी और नहीं लाएंगे तब भी मैं इतनी ही खुश रहूंगी.'
लगता है दोनों के बीच बहुत प्यार है और हम तो यही चाहेंगे कि आगे भी उनका प्यार ऐसे ही बरकरार रहे.
स्वाति पांडे