BB: विकास गुप्ता ने अर्शी को सुनाया दर्द, 30 साल तक पापा दूर रहे, अब मां भी छीन ली मुझसे

इमोशनल होते हुए विकास ने कहा- मैंने अपने छोटे भाई को बहुत प्यार किया. जरुरत से ज्यादा किया. ये सब जो मेरी लाइफ में हो रहा है न, जितना खराब, वहां से हो रहा है, मुझे मालूम है. मेरी मां भी छीन ली. मैंने लाइफ में सबसे ज्यादा प्यार उनसे किया है. अब मैं चाहूं भी तो वो अब वापस नहीं आती. मेरे पापा 30 साल से मेरे साथ नहीं थे.

Advertisement
विकास गुप्ता विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

बिग बॉस 14 विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच शुरू से ही लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला. गुरुवार के एपिसोड में विकास गुप्ता काफी इमोशनल दिखे. उन्होंने अर्शी के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर की.

विकास गुप्ता हुए इमोशनल
विकास गुप्ता काफी इमोशनल होते हैं और रो रहे होते हैं. तो अर्शी उनसे पूछती हैं क्या हुआ. इसके बाद दोनों गार्डन एरिया में बैठकर बात करते हैं.  विकास कहते हैं- मैं मां को बहुत मिस कर रहा. सोनाली जी एक कहानी सुना रही थी तो मुझे मां की बहुत याद आई. 

Advertisement

इमोशनल होते हुए विकास ने कहा- मैंने अपने छोटे भाई को बहुत प्यार किया. जरुरत से ज्यादा किया. ये सब जो मेरी लाइफ में हो रहा है न, जितना खराब, वहां से हो रहा है, मुझे मालूम है. मेरी मां भी छीन ली. मैंने लाइफ में सबसे ज्यादा प्यार उनसे किया है. अब मैं चाहूं भी तो वो अब वापस नहीं आती. मेरे पापा 30 साल से मेरे साथ नहीं थे. इस सब के बाद वो आए केवल ये देखने के लिए कि मैं जिंदा हूं या नहीं. क्योंकि सब ने मेरे साथ इतना कुछ कर दिया.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

अर्शी विकास को शांत करने की कोशिश करती हैं. साथ ही अर्शी कहती हैं- मैं तुम्हारी फैमिली को इतना नहीं जानती लेकिन जितनी बार भी उन्होंने मुझे कॉल किया हर बार ये ही कहा कि बिग बॉस 11 के बाद विकास गुप्ता बदल गए. तुम्हें याद हो तो मैंने तुम्हारी की कुछ वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी. 

Advertisement

इस पर विकास बोलते हैं तुम्हारी वजह से ही तो मुझे पता चला कि मेरी मां और भाई क्या कर रहे हैं. तुमने मुझे सच बताया. मेरे भाई ने बर्थडे सेलिब्रेट किया, मेरी मां देहरादून से बर्थडे सेलिब्रेट करने आईं. इन्होंने मुझे नहीं बुलाया. हर जगह न्यूज आई कि विकास के भाई ने उसे बर्थडे पर नहीं बुलाया, क्या दिक्कत है. मम्मी आई और मुझसे मिली भी नहीं. अब मुझे समझ आ गया है कि मैं बहुत परेशान हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement