उर्वशी ढोलकिया को हुआ था कोरोना, ठीक होने पर बोलीं- नहीं पीटना चाहती थी ढिंढोरा

उर्वशी से जब पूछा गया कि उन्होंने कोरोना होने के बारे में पहले कुछ क्यों नहीं कहा तो वे बोलीं, मैं एक प्राइवेट इंसान हूं, तो मैं ढिंढोरा नहीं पीटना चाहती थी कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन अब जब मैं ठीक हो गई हूं तो मैं अपने शुभचिंतकों को अपना हाल बता रही हूं.

Advertisement
उर्वशी ढोलकिया उर्वशी ढोलकिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

शनिवार को कसौटी जिंदगी की फेम कोमोलिका यानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है. उर्वशी ने बताया कि कैसे वे 25 दिनों से कोरोना वायरस की चपेट में थीं और अब ठीक हो चुकी हैं. उन्होंने अपने इस एक्सपीरियंस को रोलर कोस्टर राइड जैसा बताया. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने ट्रीटमेंट और अन्य बातों के बारे में बात की है. 

Advertisement

उर्वशी से जब पूछा गया कि उन्होंने कोरोना होने के बारे में पहले कुछ क्यों नहीं कहा तो वे बोलीं, 'मैं एक प्राइवेट इंसान हूं, तो मैं ढिंढोरा नहीं पीटना चाहती थी कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन अब जब मैं ठीक हो गई हूं तो मैं अपने शुभचिंतकों को अपना हाल बता रही हूं और इतने समय से गायब रहने पर उनके सवालों का जवाब भी दे रही हूं.'

अपने कोरोना के लक्षणों के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा था. इसके अलावा उन्हें सिर सर्द की समस्या थी. इसके अलावा उन्हें कोई लक्षण नहीं थे फिर भी उन्होंने अपना टेस्ट करवा लिया था. उन्होंने बताया, 'मैं मुश्किल से ही अपने घर से बाहर निकलती हूं और फिर भी मुझे ये हो गया था.'

Advertisement

उर्वशी ढोलकिया को थे ये लक्षण 

उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना वायरस एक फ्लू की तरह है और इसका टेस्ट शुरू में ही करवा लेना अच्छा है, वरना हालात बिगड़ सकते हैं. मुझे कुछ दिनों से रह-रहकर जुकाम हो रहा था. हर किसी को अलग लक्षण ओते हैं और उसमें से ज्यादातर जल्दी खत्म नहीं होते. मेरे सूंघने और स्वाद की शक्ति जाने के बाद मैं परेशान हो गई थी. और मैं ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही थी.'

उर्वशी ढोलकिया अपने घर पर आइसोलेशन में थीं और डॉक्टर की बताई दावा ले रही थीं. उनके लिए एक और चिंता की बात ये भी थी कि उनकी मां का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. इस बार में उन्होंने कहा, 'ये मेरी लिए काफी डरावनी बात थी. क्योंकि उन्हें फ्लू था और शरीर में दर्द भी हो रहा था. वो 84 साल की हैं, तो ये काफी मुश्किल बात थी लेकिन मैं खुश हूं कि वो ठीक हो गईं.'

उर्वशी ढोलकिया ने ये भी बताया कि उनकी मां को लेकर चिंता ने उनकी तबीयत पर भी असर डाला था. उन्होंने कहा, 'शुरुआती दिनों में जब सब नया हो और आप बीमार हो जाओ तो आप सोचते हो कि कैसे कुछ लोग जल्दी ठीक होते है और कुछ देर से. हमने बहुत से ऐसे केस सुने हैं जिनमें पहले सब ठीक था और फिर हालात बहुत बिगड़ गए. मैं कहूंगी कि आप पॉजिटिव रहें, अपनी दवाई लें और पूरी तरह आराम करें. सब ठीक होगा.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement