सबसे अमीर लड़की बनना चाहती हैं Urfi Javed, कहा- पैसे से प्यार, दोस्त, दुनिया सब खरीद सकती हूं

अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस को लेकर आए दिन ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद का सपना है कि वह सबसे अमीर शख्स बनें. उनका मानना है कि वह पैसे से वह सब खरीद सकती हैं. लेकिन वहीं वह अपने आप को गोल्ड डिगर बताने से मना करते हुए कहतीं हैं कि पैसा मुझे अपने दम पर ही कमाना है.

Advertisement
इस दुनिया की सबसे अमीर लड़की बनना चाहती हैं Urfi Javed कहा पैसे से प्यार, दोस्त दुनिया सब खरीद सकती हूं इस दुनिया की सबसे अमीर लड़की बनना चाहती हैं Urfi Javed कहा पैसे से प्यार, दोस्त दुनिया सब खरीद सकती हूं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • उर्फी-पैसे से खरीदूंगी सब
  • दुनिया की सबसे अमीर लड़की बनना चाहती हूं

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद बिग बॉस से भले ही जल्दी बाहर हो गई थीं लेकिन वहां से उन्होंने कुछ हफ्ते पैसा भी कमाया, साथ ही कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया हुआ है. लेकिन इतने में उर्फी रुकना नहीं चाहतीं. कैमरे पर काम करने के साथ साथ उर्फी की ख्वाहिश है कि वह इस ग्रह की सबसे अमीर इंसान बनें. एक लाइव इवेंट के दौरान उर्फी ने बताया कि वह खूब सारा पैसा कमाना चाहती हैं. 

Advertisement

हर किसी की तरह उर्फी का भी यह सपना है कि वह दुनिया की सबसे अमीर शख्स बने. उर्फी का कहना है कि मुझे बहुत सारा पैसा चाहिए, पैसे से मैं सब खरीद सकती हूं, दोस्त, प्यार सब. लेकिन उर्फी यह सब अपने दम पर करना चाहती हैं.

Miss Universe Harnaaz Sandhu क्यों स्टेज पर करने लगीं बिल्ली की तरह meow, ट्रोल हुए होस्ट Steve Harvey 

ज्ञान बढ़ाने के लिए गीता पढ़ती हैं उर्फी 

उनका कहना है मुझे कम पैसा वाला लड़का भी चलेगा, बाद में मिलकर हम साथ कर लेंगे क्योंकि मैं गोल्ड डिगर नहीं हूं. वहीं दूसरी ओर उर्फी का कहना है कि मेरे सारे दोस्त अपनी अमीरी, ब्रॉडेड चीजे, गूची बैग्स दिखाते हैं वहीं मैं अपनी नॉलेज को शो ऑफ करना चाहती हूं इसीलिए मैं भगवत गीता भी पढ़ती हूं.

ट्रोलर्स से नहीं पड़ता फर्क

Advertisement

उर्फी के पास फिलहाल टीवी में कोई काम नहीं है. बिग बॉस से बाहर होने के बाद से ही उर्फी खाली हाथ हैं. लेकिन कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करना जारी हैं. आए दिन उर्फी अपने कपड़ो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. कभी किसी को कॉपी कर तो कभी खुद ही अतरंगे कपड़े पहन कर. लेकिन उर्फी का कहना हैं कि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. और उर्फी को लड़का भी ऐसा ही चाहिए जिन्हें उनके कपड़ो और ट्रोलर्स से कोई फर्क न पड़ें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement