लेदर पैंट्स-ब्रा पहनने पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed, यूजर्स ने किया तौबा बोले 'क्या दिखा रही हो'

उर्फी ने लेदर पैंट और यलो ब्रा को पेयर कर अपना लेटेस्ट फैशन वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने इस वीड‍ियो में अपने पर्स और नेकपीस को भी हाइलाइट किया जिसे उर्फी ने लोकल मार्केट से खरीदा था. उनके नेकपीस और हैंडबैग पर तो किसी का ध्यान नहीं गया पर उनके कपड़ों ने दोबारा न‍िगेट‍िव कमेंट्स को दावत दे दी.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • उर्फी ने ब्रा और लेदर पैंट्स में शेयर किया वीड‍ियो
  • ब्रा पहनकर नेकपीस दिखाना पड़ा भारी
  • बुरी तरह हो गईं ट्रोल

उर्फी जावेद फैशन की दुन‍िया का नया नाम हैं. उन्होंने फैशन को अपनी अलग ही पर‍िभाषा दी है. सिर्फ ब‍िक‍िनी और स्व‍िमसूट ही नहीं बल्क‍ि साड़ी और स्टॉक‍िंग्स से भी उर्फी बेहद बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स दे चुकी हैं. अपनी इस बोल्डनेस की वजह से वे कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. एक बार फिर उर्फी अपनी नई स‍िजल‍िंग लुक के लिए ट्रोल्स के निशाने पर हैं. 

Advertisement

उर्फी ने लेदर पैंट और यलो ब्रा को पेयर कर अपना लेटेस्ट फैशन वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने इस वीड‍ियो में अपने पर्स और नेकपीस को भी हाइलाइट किया जिसे उर्फी ने लोकल मार्केट से खरीदा था. उनके नेकपीस और हैंडबैग पर तो किसी का ध्यान नहीं गया पर उनके कपड़ों ने दोबारा न‍िगेट‍िव कमेंट्स को दावत दे दी. लोगों ने उन्हें जमकर बुरा-भला कहा है. 

Ankita Lokhande-Vicky Jain Mehandi: मेहंदी के फंक्शन में अंकिता लोखंडे ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस को गोद में उठाकर नाचे दूल्हे राजा 

यूजर्स ने उर्फी को देख किया तौबा 

एक यूजर लिखते हैं- 'मुझे समझ नहीं आता कि बहन आप कपड़े ही क्यों पहनते हैं, माना क‍ि फैशन है पर ये कुछ ज्यादा है.' एक ने लिखा- 'क्या दिखा रहे हो'. तीसरे यूजर ने लिखा- 'रे देवा टाइम बहुत आगेला है.' एक और यूजर ने काफी कुछ कह दिया है. लिखते हैं- 'वेस्टर्न व‍ियर के नाम पर गंध मचा रखी है. छी. क्या देख लिया. तौबा तौबा तौबा...पर‍िवार से अलग होने की सबसे बड़ी वजह, साफ साफ दिख रहा है.' एक और यूजर ने लिखा- 'नेकपीस दिखाने के लिए नॉर्मल कपड़े भी पहने जा सकते हैं.' 

Advertisement
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम

Esha Gupta की ब्रालेस फोटोज ने मचाया तहलका, अबू धाबी में दिखा एक्ट्रेस का बॉस लेडी लुक

उर्फी को ट्रोल्स की परवाह नहीं 
 
लोग यहीं नहीं रुके, कमेंट सेक्शन में और भी कईयों ने उर्फी की बुराई की है. इससे पहले भी उर्फी को अपने फैशन और सेलेब्स को कॉपी किए जाने के कारण ट्रोल किया जा चुका है. पर उर्फी भी ट्रोल्स को जवाब देना अच्छी तरह जानती हैं. उन्होंने इनकी परवाह किए ब‍िना, अपने पोस्ट्स जारी रखे हैं. वे हर बार अपना कुछ ना कुछ नया फैशनेबल लुक फ्लॉन्ट करती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement