'उधार लेकर बिग बॉस में गई थी, मैं अंबानी परिवार से नहीं हूं', क्यों बोलीं उर्फी जावेद?

उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, लेकिन वह खुद को स्टार नहीं मानती हैं. हाल ही में उर्फी ने बताया कि जब वह बिग बॉस में गई थीं तो कपड़े उधार लेकर गई थीं. एक हफ्ते में वह वहां कुछ खास कमाई नहीं कर पाईं. ऐसे में उनपर काफी कर्ज चढ़ गया था जो समय के साथ उन्होंने मेहनत करके उतारा.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

उर्फी जावेद खुद को अब भी स्टार नहीं मानती हैं. ऐसा हम नहीं, उन्होंने खुद कहा है. जबकि देखा जाए तो उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन होने के साथ डिजाइनर भी बन चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर्स उर्फी जावेद के फैशन सेंस की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में उर्फी जावेद, सिद्धार्थ कनन संग रूबरू हुईं. इस दौरान उर्फी जावेद ने खुद की पर्सनल लाइफ, बिग बॉस में उधार लेकर जाने से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिक्योरिटी गार्ड संग उनकी लड़ाई को लेकर खुलकर बात की. 

Advertisement

उर्फी ने बताया सिक्योरिटी गार्ड का किस्सा
सिद्धार्थ कनन को उर्फी जावेद ने बताया कि मैं कहीं भी जाती हूं तो ऐसी ही रहती हूं, जैसी हूं. मैं खुद को स्टार नहीं मानती. मैं जब खाना खाती हूं तो लोग मुझे देख रहे होते हैं, मुझे बहुत खराब महसूस होता है. मैं जिस जगह गई थी, वहां मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. ऑर्गेनाइजर्स ने भी पैपराजी को वहां बुलाया. तो जब मैं वहां पोज कर रही थी तो वहां मोजूद सिक्योरिटी गार्ड पैपराजी के साथ बहुत बदतमीजी से बात कर रहा था. मेरे से भी की. बॉडीगार्ड्स को बुलाया और हम सभी को वह धक्का देने लगे. यह सब कैमरे में नहीं था. दो मिनट बाद सिक्योरिटी गार्ड ने आकर माफी मांगी और कहा कि ऊपर से परमिशन नहीं आई थी, हमें कुछ कन्फ्यूजन हुआ था. मुझे इस बात से दिक्कत रही कि आपने बदतमीजी की, और अब माफी मांग रहे हो, क्योंकि परमिशन आने में देरी हो गई थी. मुझे उस समय गुस्सा आया था. 

Advertisement

मीडिया को पैसे देकर बुलाती हैं उर्फी
सिद्धार्थ कनन ने उर्फी जावेद से जब पूछा कि उनपर लोग आरोप लगाते हैं कि वह पैपराजी को पैसे देकर बुलाती हैं. इसपर गुस्से में तमतमाते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि मैं कायली जेन्नर हूं क्या? कहां से आया पैसा? मैं अंबानी की बेटी हूं क्या? कभी लोग कहते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं हैं कपड़े पहनने के लिए. वहीं, दूसरी ओर लोग कह रहे हैं कि मैं पैसे देती हूं? आपको क्या लगता है कि कहां से मेरे पास पैसा आ रहा है? मुझे देखो. क्या आप लोगों को सच में लगता है कि मैं किसी को पैसे देती होंगी मुझे कवर करने के लिए? 

उर्फी जावेद ने सेलेब्स का राज खोलते हुए कहा कि हर एक्टर का एक पीआर होता है. वह पैपराजी को इन्फॉर्म करता है. सैलून के बाहर जब आप सेलेब्स को मुंह छिपाते देखते हो तो यह सब उनका सिर्फ और सिर्फ ड्रामा होता है. पिछले आठ साल से मैं आर्थिक तंगी में थी. जब मैं बिग बॉस गई थी तो उधार लेकर गई थी. जो कपड़े मैंने पहने थे वे मैंने उधार लिए थे. जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरे ऊपर काफी कर्जा था. शो में मैं केवल एक हफ्ते थी, उसमें भी मैंने कुछ ज्यादा पैसे कमाए नहीं. अगर मैं किसी तरह से पैसे कमा रही हूं तो क्यों न मैं खुद को उसी को करके माहिर करूं. उससे और पैसा कमाऊं. इसमें दिक्कत क्या है? 

Advertisement

आठ साल मैंने छोटे-मोटे सीन्स करके ही सर्वाइव किया. जो काम मिलता था, करती थी. मन नहीं करता था, वे मैं कर लेती थी. मैंने करीब 15 डेली सोप्स किए हैं, लेकिन कुछ भी मैंने ऐसा नहीं किया, जिससे मुझे सक्सेस मिली हो. मैंने शुरुआत 2500 रुपये (एक दिन) से शुरुआत की थी. आखिरी शो मेरा वेब सीरीज थी, जिसके लिए मैंने 18 हजार रुपये चार्ज किए थे, लेकिन क्या होता है कि मैंने अगर 6 महीने काम किया तो 6 महीने मैं घर बैठी हूं. घर बैठी हूं तो खाऊंगी कहां से. जो कमाया, सेव किया, आगे जिन दिनों मेरे पास काम नहीं था, उसमें लग गए. कुछ ऐसी ही टीवी एक्टर की लाइफ होती भी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement