इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी ग्लैमरस फोटोज के जितनी मशहूर हैं, उतने ही चर्चे एक्ट्रेस के बेबाक बयानों के होते हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी, मुस्लिम धर्म, ट्रोलिंग के साथ कास्टिंग काउच पर भी बात की.
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं हैं उर्फी जावेद
कास्टिंग काउच का मुद्दा ग्लैमर वर्ल्ड में नया नहीं है. सालों से इसके खिलाफ आवाजा उठती आई है. उर्फी ने बताया कि उन्हें कास्टिंग काउच में धकेला गया था. एक्ट्रेस का कहना है कि इसमें इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल थे. उर्फी का मानना है कि इंडस्ट्री में पुरुष ज्यादा पावरफुल हैं. उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच फेस किया था.
एक्ट्रेस बोलीं- हर दूसरी लड़की की तरह, मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है. ये एक बार हुआ जब किसी ने मुझे फोर्स किया लेकिन मैं बाहर निकल आई थी. इसलिए मैं खुद को लकी मानती हूं. इंडस्ट्री में आदमी लोग ज्यादा पावरफुल हैं. उनके पास हक है कि वो किसी भी वक्त रिजेक्ट कर सकते हैं. मैंने इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों से कास्टिंग काउच झेला है. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगी.
जया बच्चन के खिलाफ 'महाभारत के अर्जुन' की अपमानजनक टिप्पणी? जानें ट्वीट का सच
उर्फी जावेद को मुस्लिम धर्म में नहीं भरोसा
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मुस्लिम धर्म में यकीन नहीं है. वे इन दिनों भगवद गीता पढ़ रही हैं. हिंदू धर्म को जानने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस के घरवाले मुस्लिम धर्म मानते हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि वो उनपर अपना धर्म नहीं थोपते. उर्फी ने बताया कि वो मुस्लिम लड़के से भी शादी नहीं करेंगी.
मुस्लिम लड़के से नहीं करेंगी शादी
इसकी वजह बताते हुए उर्फी ने कहा- मुझे परवाह नहीं है कि मैं किस से प्यार करती हूं. हमें उसी से शादी करनी चाहिए, जो हमें पसंद हो. मुस्लिम लड़के मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि उनकी महिलाएं एक निश्चित तरीके से ही बिहेव करें. वो अपने समुदाय की हर महिला को कंट्रोल करना चाहते हैं. इस वजह से मैं इस्लाम में विश्वास नहीं रखती हूं.
उर्फी जावेद के इन शॉकिंग खुलासों की उनके फैंस के बीच चर्चा हो रही है.
aajtak.in