Urfi Javed ने फ्रंट कट-आउट ड्रेस में 'Doobey' गाने पर बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- इसे कोई कपड़े उधार दे दो

उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट सुपर सिजलिंग वीडियो में गहराइयां फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग डूबे पर अपनी अदाओं के जलवे बिखरेती हुई नजर आ रही हैं. उर्फी गाने पर बेहद किलर पोज दे रही हैं. वीडियो में उर्फी का एटीट्यूड और उनके एक्सप्रेशंस ऑन पॉइंट हैं. 

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • उर्फी जावेद ने नए वीडियो में बिखेरा जलवा
  • पिंक कटआउट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए किलर पोज

वाह...क्या बात है! उर्फी जावेद का फैशन सेंस देखकर तो हर कोई उनके बेबाक अंदाज पर यही कहेगा. उर्फी की ड्रेसेस इतनी अतरंगी होती हैं कि देखने वाले के होश उड़ जाएं. उर्फी ने अब एक बार फिर बेहद बोल्ड और सिजलिंग फ्रंट कट आउट ड्रेस में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी ड्रेस ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

Advertisement

ऐसा है उर्फी का लुक
वीडियो में उर्फी जावेद पिंक कलर की अजीबोगरीब कटआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उर्फी की फ्रंट ओपन ड्रेस में नीचे की ओर भी अजीबोगरीब कटआउट डिजाइन है, जिसे देखकर किसी का भी स‍िर चकरा सकता है. उर्फी ने अपनी पिंक ड्रेस के साथ सिल्वर शाइनी हील्स कैरी की हैं. उर्फी की ड्रेस भले कितनी भी अजीब हो, लेकिन न्यूड ग्लॉसी मेकअप में उर्फी काफी स्टनिंग लग रही हैं. पिंक न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा और आईलाइनर में उर्फी का मेकअप कमाल का है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ट्रेंडी ईयर रिंग्स के साथ टीम अप किया है. बालों में उन्होंने स्लीक हेयर बन बनाया हुआ है. उर्फी इस लुक में एक बार फिर जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. 

Shehnaaz Gill के लिए फैंस की दीवानगी, नेपाल की लड़की ने नेकलाइन पर कराया एक्ट्रेस के नाम का टैटू 

Advertisement

Pankaj Udhas ने Lata Mangeshkar संग गाए थे 3 गाने, फिर क्यों बोले- मेरी बदकिस्मती थी 

डूबे गाने पर उर्फी ने बिखेरा जलवा
उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट सुपर सिजलिंग वीडियो में गहराइयां फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग डूबे पर अपनी अदाओं के जलवे बिखरेती हुई नजर आ रही हैं. उर्फी गाने पर बेहद किलर पोज दे रही हैं. वीडियो में उर्फी का एटीट्यूड और उनके एक्सप्रेशंस ऑन पॉइंट हैं. 

फैंस उड़ा रहे उर्फी के आउटफिट का मजाक
हमेशा की तरह उर्फी के इस वीडियो पर भी फैंस के स्ट्रॉन्ग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. यूजर्स उर्फी की अजीबोगरीब कटआउट ड्रेस का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फीमेल रणवीर सिंह. एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसे कोई कपड़े दे दो उधार में. अब इससे ज्यादा और ब्लंडर्स नहीं देख सकता. 

एक और यूजर ने उर्फी की ड्रेस का मजाक उड़ाते हुए लिखा- कुत्ते फाड़ गया...फैशन बोलने लग लोग. 

उर्फी की इस ड्रेस ने सभी को हैरान कर दिया है. आप भी बताइए आपको उर्फी की ये ड्रेस कैसी लगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement