'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश के बारे में पूछा. उर्फी का कहना था कि वह एक्ट्रेस के लिए काफी खुश हैं, लेकिन वह चाहती थीं कि प्रतीक सहजपाल जीतें. हालांकि, विजेता के खिलाफ कुछ भी गलत बोलना सही नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और दर्शकों के वोटों के आधार पर ही यह शो जीता है.
उर्फी ने साधा करण पर निशाना
पैपराजी ने उर्फी से यह भी पूछा कि ऑडियन्स चाहती थी कि करण कुंद्रा इस ट्रॉफी को जीतें. इसपर उर्फी ने जवाब देते हुए कहा कि कौन हैं वे लोग जो चाहते थे कि करण शो जीते? ऐसे लोग आते कहां हैं? मैं हमेशा से चाहती थी कि प्रतीक सहजपाल इस शो को जीतें. उन्होंने भी काफी मेहनत की है. हालांकि, इस पूरी बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने तेजस्वी को 'तेजस्विनी' कहकर बुलाया.
उर्फी जावेद की बात करें तो जब वह मुंबई में स्पॉट हुईं तो उन्हें एक अधेड़ उम्र के आदमी ने पकड़ लिया. वह उर्फी संग सेल्फी लेना चाहते थे. जैसे ही वह उर्फी के पास सेल्फी के लिए पहुंचे, उन्होंने अपने मुंह में दबाया गुटखा थूका, जिसके बाद उर्फी का हंसना बंद नहीं हुआ. इसके बाद उस शख्स ने उर्फी संग फोटो क्लिक की. सेल्फी क्लिक करने के बाद उस शख्स ने दोबारा गुटखा थूका, जिसके बाद पैपराजी ने उन्हें जाने के लिए कहा. इस दौरान का उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कट आउट ड्रेस में पैपराजी को पोज दे रही थीं Urfi Javed, अचानक फैन ने सामने आकर थूका गुटखा और फिर...
जानकारी के लिए बता दें कि जहां एक ओर तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी जीती है. वहीं, प्रतीक सहजपाल पहले रनरअप और करण कुंद्रा दूसरे रनरअप रहे. शो के सभी कंटेस्टेंट्स होस्ट सलमान खान के फार्महाउस पर पार्टी के लिए गए. राखी सावंत ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल संग फ्रेंडशिप गोल्स देती नजर आईं.
aajtak.in