पब्लिक प्लेस में मोनोकनी पहने दिखीं Urfi Javed, ग्लैमरस लुक को दिया रेट्रो टच

इस बार उर्फी पिंक सी-थ्रू मोनोकनी में मुंबई में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. इस मोनोकनी को उर्फी ने पिंक लॉन्ग कोट के साथ कैरी किया हुआ है. इस बोल्ड लुक के साथ उर्फी ने खुद को रेट्रो टच दिया है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • उर्फी का वीडियो वायरल
  • मोनोकनी में आईं नजर
  • ट्रोल्स के निशाने पर उर्फी

एक्ट्रेस उर्फी जावेद बेशक फैशन सेंस के चलते यूजर्स के निशाने पर रहती हों, लेकिन वह बिना किसी की परवाह किए जो मन में आता है, वह पहनती हैं. उर्फी बखूबी जानती हैं कि उन्हें खुद को और अपने लुक को कैरी कैसे करना है. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद हर रोज अपने नए लुक में स्पॉट होती हैं. कभी बिकिनी तो कभी मोनोकनी के साथ फ्रंट ओपन कटआउट ड्रेस पहने नजर आती हैं. 

Advertisement

सामने आया उर्फी का लेटेस्ट वीडियो
इस बार उर्फी लाइट लेवेंडर सी-थ्रू कटआउट मोनोकनी में मुंबई में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. इस मोनोकनी को उर्फी ने मैच‍िंंग ट्रांसपेरेंट स्कार्फ और कोट से कंप्लीट किया है. इस बोल्ड लुक के साथ उर्फी ने खुद को रेट्रो टच दिया है. बालों का फ्रंट से क्रिंप करके पीछे की ओर जूड़ा बनाया हुआ है. रेड लिपस्टिक के साथ हैवी मेकअप किया हुआ है. साथ ही मैचिंग हाई हील्स पहनी हुई हैं. कानों में हूप्स पहने हैं.

हर बार की तरह इस बार भी उर्फी अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हालांकि, उर्फी का लुक ऐसा है सेंसेशन पैदा कर दे. एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, "फैशन का जलवा तो दीदी के पास ही है." एक और यूजर ने लिखा, "हे भगवान, क्या है यह हर रोज पता नहीं क्या-क्या पहन लेती है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "महेश भट्ट जी ले लो इसे मूवी में."

Advertisement

ब्लू कलर की बिकिनी में इतराती दिखीं Urfi Javed, ग्लैमरस अवतार पर हार बैठेंगे दिल

उर्फी जावेद चाहे जितनी भी ट्रोल्स के निशाने पर आ जाएं, लेकिन वह वही करती हैं जो उनका मन करता है. न किसी से डरती हैं, बल्कि अपनी बात को खुलकर सामने रखना पसंद करती हैं. उर्फी का मानना है कि लड़कियों को वही पहनना चाहिए जो वह पहनना चाहती हैं. उन्हें किसी की परमिशन की जरूरत नहीं. इसके अलावा उर्फी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटतीं. इंटरव्यू में नहीं तो सोशल मीडिया पर वह लोगों को तीखे जवाब देती नजर आती हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement