उर्फी जावेद और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना एक बार फिर आपस में भिड़ गई हैं. इन दिनों चाहत खन्ना और उर्फी जावेद जमकर एक दूसरे को खरी खोटी सुना रही है. उर्फी और चाहत का एक दूसरे पर वार लगातार जारी है. उर्फी ने अब एक बार फिर चाहत खन्ना को लताड़ लगाई है.
चाहत पर भड़कीं उर्फी
दरअसल, चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके उर्फी को लताड़ लगाई थी. चाहत ने उर्फी पर तंज कसते हुए लिखा- बिना सच जाने पब्लिसिटी के लिए बीच में कूद पड़ना खुद का बेवकूफ बनाने जैसा है. ब्रेनलेस से क्या बहस करना. अकल होती तो काम करती या शूट करती, ना कि सेमी न्यूड स्पॉटिंग करती. चलो कोई नहीं, आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं, अब दूसरों को ही आंटी बोलकर खुश हो जाओ. अल्लाह अकल नवाजे आपको.
चाहत खन्ना के इस बयान पर उर्फी कहां चुप रहने वाली थीं. उर्फी ने भी बिना देरी करे वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर दी है. वीडियो में उर्फी चाहत के हर तंज का जवाब देती दिख रही हैं. उर्फी वीडियो में कह रही हैं- ये कितनी आंटियों वाली बात है. अरे मुझे बनना ही नहीं है किसी की बीवी. मुझे बनना ही नहीं है मां. ये जो कॉन्सेप्ट हैं ना कि एक औरत तभी कंप्लीट होती है, जब वो बीवी या मां बनती है. मैं तो इन बातों पर यकीन नहीं करती हूं. मैं तो पूरी तरह से कंप्लीट फील करती हूं. मैं बहुत सेटिस्फाई हूं.
उर्फी आगे कहती हैं- चाहत जी आप तो दो बार बीवी बन चुकी हैं तो आपने क्या उखाड़ लिया. आपको तो पता होना चाहिए कि शादी में कुछ नहीं रखा है. जहां तक मां बनने की बात है तो ये बायोलॉजी है और बायोलॉजी नहीं है तो बहुत चीजें हैं, एडोप्शन है और बाकी बहुत चीजें हैं. मैं अपना देख लूंगी आप अपनी देखिए.
उर्फी ये भी कहती हैं- चाहत जी आपको आखिरी बार देखा गया था एक सीरियल में साइड रोल करते हुए. तो काम की बात तो मुझसे करना नहीं. मेरा घर तू चला रही है या मैं चला रही हूं. अपने काम पर ध्यान दे.
चाहत खन्ना ने उर्फी को सेमी न्यूड कहा था. इसके जवाब में उर्फी ने चाहत की बैकलेस ड्रेस में दो फोटोज का कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक लगा ली है. इतना ही नहीं, उर्फी ने चाहत की रिवीलिंग आउटफिट में कई सारी तस्वीरें भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
कैसे शुरू हुई चाहत और उर्फी के बीच कैटफाइट?
दरअसल, चाहत खन्ना का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया. बताया जा रहा है कि चाहत ने ठग सुकेश से जेल में मुलाकात की थी और कीमती तोहफे लिए थे. ऐसे में उर्फी ने चाहत पर तंज कसा था तो फिर चाहत ने भी उर्फी के तंज का जवाब दिया. तभी से दोनों एक दूसरे पर तंज कस रही हैं.
aajtak.in