इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर आकर कहां जाती हैं? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब पूरा नेशन जानना चाहता है. हर रोज उर्फी जावेद ग्लैम गर्ल बनकर कभी एयरपोर्ट पर तो कभी मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होती हैं. एयरपोर्ट पर उर्फी को देखने के बाद लोग यही पूछते हैं आखिर कहां इतना बन ठन के जा रही हो?
उर्फी जावेद ने दिया जवाब
बहुत हुआ इंतजार, अब इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने खुद इसका जवाब दे डाला है. उर्फी ने इंस्टा रील वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उर्फी ने उन सभी लोगों की बोलती बंद की है जो पूछते हैं- तुम रोज रोज एयरपोर्ट क्यों जाती हो? वीडियो में उर्फी लिपस्टिक लगा रही हैं और हेटर्स को किलर एटिट्यूड दे रही हैं. वीडियो अनुपमा शो से रुपाली गांगुली के फेमस डायलॉग पर बनाया गया है.
कैसा लगा उर्फी का जवाब?
इसमें रुपाली कह रही हैं- मैं घूमू फिरू नाचूं गाऊं हंसू खेलूं बाहर जाऊं अकेली जाऊं किसी और के साथ जाऊं जहां जब जाऊं जैसे भी जाऊं...आपको क्या? वाकई में उर्फी जावेद का भी जवाब नहीं. हेटर्स की बोलती बंद करना तो कोई उर्फी से सीखे. वीडयो पोस्ट करते हुए उर्फी ने कैप्शन लिखा- आप को क्या है भाई?
South VS Bollywood: बीता आधा साल, साउथ की 3 फिल्मों की कमाई के आगे बॉलीवुड की हालत खराब
उर्फी जावेद के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उर्फी जावेद के जवाब के साथ वीडियो में उनका लुक भी गजब का है. हमेशा की तरह उर्फी जावेद स्टनिंग लग रही हैं. उर्फी ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर्स, क्लासी ब्लैक हाई हील्स, ग्लोइंग मेकअप में उर्फी के क्या ही कहने. उर्फी के इस लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट हुआ है उनका बैग, जो उनकी हील्स के साथ अटैच्ड है.
अब तो आपको मालूम पड़ गया कि उर्फी एयरपोर्ट के बाद कहां जाती हैं, अब खुश!
aajtak.in