Urfi Javed ने पहनी कैंडी फ्लॉस से बनी ड्रेस, फिर उसे चाव से खाया, यूजर्स के उड़े होश

Urfi Javed Latest Video Viral: उर्फी जावेद को इस तरह की ड्रेस पहने देख यूजर्स भी भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दीदी, अगर आपको कुछ खाना ही था तो कहीं और जाकर खा लेतीं. ऐसा भी क्या जो ड्रेस कैंडी फ्लॉस की बनाई और उसे खाने खड़ी हो गईं."

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • कैंडी फ्लॉस से बनाई उर्फी जावेद ने ड्रेस
  • शेयर किया वीडियो
  • ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस

Urfi Javed Latest Video Viral: एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर रोज कुछ नया करती नजर आती हैं. इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी, जब उन्होंने शुगर कैंडी से बनी ड्रेस पहनी. उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैंडी फ्लॉस से बनी ड्रेस को खाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो उर्फी जावेद ने खुद शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल
वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, "कोई ब्राउनी प्वॉइंट्स नहीं, क्योंकि आपको दिख रहा होगा कि आखिर यह ड्रेस किससे बनी है. मेकअप मैंने खुद ने किया है. बाकी शूट और हेयर किसी और ने किए हैं." पेस्टल पिंक कैंडी फ्लॉस कलर से उर्फी जावेद ने ब्रा बनाई है, जिसपर पेस्टल ग्रीन कलर का एक स्ट्रेप लगाई है. स्कर्ट के नाम पर पेस्टल ग्रीन कैंडी फ्लॉस रखी है. ग्रीन हील्स, बालों में बन और नो जूलरी लुक देते हुए उर्फी जावेद ने खुद की स्टाइलिंग की है. 

उर्फी जावेद को इस तरह की ड्रेस पहने देख यूजर्स भी भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दीदी, अगर आपको कुछ खाना ही था तो कहीं और जाकर खा लेतीं. ऐसा भी क्या जो ड्रेस कैंडी फ्लॉस की बनाई और उसे खाने खड़ी हो गईं." एक और यूजर ने लिखा, "मैं यह सोच रहा हूं कि या तो यह अजीब है जो पोस्ट डाल रही है या फिर मैं अजीब हूं जो इसकी पोस्ट देख रहा हूं."

Advertisement

उर्फी जावेद अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आती नजर आती हैं. कारण सिर्फ और सिर्फ एक, उनका ड्रेसिंग सेंस. अजीबों-गरीब कपड़े पहनने के साथ उर्फी जावेद सुर्खियों में आना प्रिफर करती हैं. इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उन्हें क्या कहेंगे या उन्हें देखकर रिएक्ट करेंगे. पिछले दिनों कश्मीरा शाह और सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने भी उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट पर सवाल उठाए थे, जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. कुछ भी कहो उर्फी जावेद किसी की नहीं सुनती. जो मन में आता है, वही करना पसंद करती हैं. जज्बा हो तो उर्फी जावेद जैसा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement