'क्यों इस्लाम को बदनाम किया है, अल्लाह का खौफ नहीं?' यूजर के सवाल पर बोलीं Uorfi Javed- नहीं पता ये क्या...

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर Ask me a question सेशन रखा. यहां पर सबसे अजीब बात ये थी कि उर्फी जावेद से ज्यादातर यूजर्स ने वियर्ड सवाल गए. बदतमीजी से भरे इन सवालों का उर्फी ने बेबाकी से जवाब दिया. यूजर्स ने उर्फी जावेद के पहनावे से जुड़े सवाल पूछे, यहां भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कहर बरपाने वाली उर्फी जावेद अक्सर चर्चा में रहती हैं. उर्फी अपनी फैशन चॉइस के साथ जितनी बोल्ड हैं उतना ही बेबाक उनका अंदाज रहता है. वो ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना अच्छे से जानती हैं. इसका बड़ा सबूत सोमवार को देखने को मिला. जब ग्लैम गर्ल उर्फी ने ट्रोल्स के वियर्ड सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

उर्फी जावेद ने लगाई यूजर की क्लास

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर Ask me a question सेशन रखा. यहां पर सबसे अजीब बात ये थी कि उर्फी जावेद से ज्यादातर यूजर्स ने वियर्ड सवाल गए. बदतमीजी से भरे इन सवालों का उर्फी ने बेबाकी से जवाब दिया. यूजर्स ने उर्फी जावेद के पहनावे से जुड़े सवाल पूछे, यहां भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. एक यूजर ने उर्फी से पूछा- क्यों तूने इस्लाम को बदनाम किया हुआ है? क्यों अल्लाह का खौफ नहीं है तेरे दिल में? तुझे शर्म नहीं आती बताओ जरा.

क्या उर्फी ने खराब की संस्कृति?

इसके जवाब में उर्फी बोलीं- शर्म, वो क्या होती है. मुझे नहीं पता ये क्या होता है. लोग कहते हैं ना कि शर्म बेच खाई है. कहां पर ये शर्म बिकती है, मुझे पैसे चाहिए, मैं भी इसे बेचना चाहती हूं. दूसरे एक यूजर ने उर्फी जावेद से पूछा- क्यों संस्कृति खराब कर रही हो दीदी. सवाल के जवाब में उर्फी बोलीं- अच्छा जब रेप होता है तो वो आदमी संस्कृति खराब नहीं करते हैं. मोलेस्टर्स कल्चर खराब नहीं करते लेकिन वो लड़की करती है जो अपने मन मुताबिक कपड़े पहनती है.

Advertisement

उर्फी जावेद अक्सर ग्लैमरस अवतार में दिखती हैं. उनके इन्हीं रिवीलिंग लुक पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- आप सोशल मीडिया पर नेकेड क्यों रहती हैं? इस पर उर्फी ने कहा- मैं टू नेकेड रहूं या थ्री नेकेड रहूं, तुम्हारा क्या जाता है? उर्फी जावेद से ज्यादातर यूजर्स ने अश्लील डिमांड रखी. सेक्स की डिमांग की. उर्फी ने भी उन्हें तगड़ा जवाब दिया. उर्फी जावेद का यही अंदाज लोगों को पसंद आता है. वो समाज के दोगलेपन पर बोलने से हिचकती नहीं हैं. ट्रोल्स की फेवरेट उर्फी जावेद ने सवाल-जवाब सेशन में भी यही बेबाकी दिखाई.

आपको क्या लगता है उर्फी ने यूजर्स को बोलती बंद की या नहीं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement