कौन कर रहा उर्फी का शोषण? सामने आया ब्लैकमेलर का नाम लेकिन...

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक शख्स की फोटो शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने शख्स के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे. मैसेज में देखा जा सकता है कि शख्स उनसे वीडियो सेक्स करने की मांग कर रहा है. अपने पोस्ट के कैप्शन में उर्फी जावेद ने पूरी कहानी बताई थी. अब शख्स ने सामने आकर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अपने फैशन सेंस और अतरंगी आउटफिट्स के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने रविवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि लंबे समय से एक शख्स उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रहा है. उर्फी का दावा था कि यह शख्स उनका साइबर रेप करना चाहता है और उनसे वीडियो सेक्स करने की मांग कर रहा है. अब उस शख्स ने आगे आकर उर्फी की बात को झूठा बता दिया है. 

Advertisement

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक शख्स की फोटो शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने शख्स के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे. मैसेज में देखा जा सकता है कि शख्स उनसे वीडियो सेक्स करने की मांग कर रहा है. अपने पोस्ट के कैप्शन में उर्फी जावेद ने पूरी कहानी बताई थी.

कौन है फोटो में दिखने वाला शख्स?

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद ने जिस लड़के की फोटो को शेयर किया था वो पंजाब की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करता है. इस शख्स का नाम ओबेद अफरीदी है और यह पंजाब बेस्ड कास्टिंग डायरेक्टर है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में ओबेद अफरीदी ने उर्फी जावेद ने इल्जामों को झूठा बताया है.

अफरीदी ने कहा, 'यह झूठ है. ना ही मेरा नाम उस चैट के स्क्रीनशॉट में है और ना ही नंबर. मैं उनसे कोई बहस नहीं करना चाहता, क्योंकि उनके अंदर दिमाग की कमी है. मुझे अपनी जिंदगी में शांति चाहिए. हमने अतीत में साथ काम किया है और तब सब अच्छा था. दूसरी तरफ से पैसों को लेकर थोड़ी दिक्कत क्या हुई, उन्होंने (उर्फी) यह सब करना शुरू कर दिया. मुझे अभी तक किसी से कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है.'

Advertisement

उर्फी ने पोस्ट में किए थे बड़े दावे

उर्फी जावेद के पोस्ट की बात करें तो इसमें उन्होंने लिखा था, 'यह इंसान लंबे समय से मेरा शोषण कर रहा है और अब मेरा सब्र टूट चुका है. दो साल पहले किसी ने मेरी फोटो मॉर्फ की थी और हर तरफ शेयर करना शुरू कर दिया. इसे लेकर मैंने दो साल पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसकी वजह से मुझे नरक से गुजरना पड़ा है. मैंने एक पोस्ट भी इसे लेकर अपलोड की थी और वो पोस्ट अभी भी मेरी प्रोफाइल में है. इस शख्स को किसी तरह वो फोटो मिल गई. तब ये यह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. इसका कहना है कि मैं इसके साथ वीडियो सेक्स करूं वरना यह फोटो को बॉलीवुड के पेजेज पर शेयर कर देगा और मेरा करियर खराब कर देगा. हां, वो मेरा साइबर रेप (इसे यही कहते हैं) करने के लिए मुझे ब्लैकमेल कर रहा है.'

पुलिस से मदद ना मिलने का किया दावा

उर्फी जावेद ने यह भी बताया था कि उन्होंने पुलिस में इस बात की शिकायत पिछले 15 दिनों से की हुई है लेकिन मुंबई पुलिस से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. इस बात से वह बेहद निराश भी हैं. उर्फी जावेद का यह दावा भी किया था कि शख्स ने उनके साथ-साथ 50 और लड़कियों को ब्लैकमेल किया है और अभी भी कर रहा है. उनका कहना था कि वह चाहती हैं कि शख्स को सजा हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement