Khatra Khatra Khatra: मुनमुन दत्ता के लिए शर्टलेस हुए उमर, पैंट उतारने लगे प्रतीक तो एक्ट्रेस ने बंद की आंखें

खतरा खतरा खतरा का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें  उमर और प्रतीक के बीच कॉम्पटिशन चल रहा है. बिग बॉस में तो आपने प्रतीक और उमर को लड़ते झगड़ते हुए देखा ही होगा. पर शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच इक्वेशन चेंज हो गई है. वे दोनों गिले शिकवे भुलाकर आगे बढ़ गए हैं.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल-उमर रियाज प्रतीक सहजपाल-उमर रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • बिग बॉस के बाद पहली बार दिखे प्रतीक-उमर
  • प्रतीक सहजपाल ने पार की हदें
  • निक्की तंबोली को किया था प्रपोज

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नया शो खतरा खतरा खतरा धूम मचा रहा है. सेलेब्रिटी  गेस्ट्स के साथ भारती और हर्ष की मस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता नजर आने वाली हैं. शो में उन्हें इंप्रेस करने के लिए उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच ठन गई है.

Advertisement

प्रतीक-उमर के बीच मजेदार मुकाबला

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें  उमर और प्रतीक के बीच कॉम्पटिशन चल रहा है. बिग बॉस में तो आपने प्रतीक और उमर को लड़ते झगड़ते हुए देखा ही होगा. पर शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच इक्वेशन चेंज हो गई है. वे दोनों गिले शिकवे भुलाकर आगे बढ़ गए हैं. वीडियो में प्रतीक और उमर को काफी मजेदार टास्क दिया गया है. जहां उन्हें बबीता जी को इंप्रेस करना है.

IMDb पर गिरी 'The Kashmir Files' की रेटिंग, डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने उठाए सवाल
 

क्यों शरमाने लगीं मुनमुन दत्ता?

इसके बाद दोनों हैंडसम  हंक प्रतीक और उमर अपनी अपनी शर्ट उतारने लगते हैं. प्रतीक औप उमर की मस्कुलर फिजीक देख सभी के होश उड़  जाते  हैं. बात यही खत्म नहीं होती. मुनमुन दत्ता को इंप्रेस करने के लिए प्रतीक किसी भी हद को पार करने को तैयार हैं. प्रतीक शर्ट उतारने के बाद वीडियो में अपनी पैंट उतारते दिखते हैं. प्रतीक को अपनी  पैंट उतारते देख मुनमुन शरमा जाती हैं. वे अपनी आंखें बंद कर लेती हैं.

Advertisement

सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Kapil Sharma, इंटेंस वर्कआउट करते आए नजर, फैंस ने ली चुटकी, बोले- जिम कर रहे हो या गुस्सा निकाल रहे हो
 

शो का ये प्रोमो तो मजेदार है. इससे  पहले शो में प्रतीक और निक्की तंबोली नजर आए थे. प्रतीक ने नेशनल टेलीविजन पर निक्की को प्रपोज  किया था. वहीं निक्की ने भी प्रतीक के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. निक्की ने बताया था  कि वो प्रतीक से शादी करना चाहती हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement