साथ निभाना साथिया, प्रतिज्ञा, जीजाजी छत पर है जैसे सफल शोज बंद होने के बाद नए सीजन्स के साथ वापस आ चुके हैं. इसके अलावा कुछ और पुराने हिट शोज जैसे कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ससुराल सिमर का और बालिका वधू अपने नए सीजन्स के साथ लौटने की तैयारी में हैं. खबर है कि एकता कपूर अपने हिट शो क्यूंकि सास भी कभी बहू थी को भी फिर से लाने का विचार बना रही हैं और इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है.
वेब सीरीज से टक्कर लेने के लिए आजमाए जा रहे पैंतरे
लगता है कि टीवी की दुनिया में कहानियां खत्म हो गई हैं या शायद आज के दर्शक नई कहानियां नहीं देखना चाहते. वेब सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता ने सीरीयल देखने वालों को कुछ नया देखने का एक नया विकल्प दिया है. ऐसे में सीरियल बनाने वाले सीरीयल देखने वालों को पुरानी कहानियों से जोड़कर फिर से नया रिश्ता जोड़ने की तैयारी में है.
इन सीरियलों के नए सीजन्स में किरदार तो वही हैं लेकिन कहानी और हालात नया. पहले भी टीवी के कुछ पॉपुलर शोज थे, जो दोबारा आए थे. कुछ चले, कुछ नहीं चले. दीया और बाती हम, ना आना इस देस लाडो, इस प्यार को क्या नाम दूं, संजीवनी जैसे हिट शोज के नए सीजन्स दर्शकों को नहीं भाए.
नागिन वो पहला शो था जिसने सीरीयल की दुनिया में वेब सीरीज की तरह सीजन्स की शुरुआत की थी. पहले चार सीजन्स की जबरदस्त कामयाबी के बाद नागिन के हालिया सीजन्स नहीं चले. हां, इश्क में मरजावां का नया सीजन दर्शकों को बहुत भाया और अब इस सीरीयल का नया सीजन एक वेब सीरीज के रूप में आ रहा है. यानी कुछ सीरीयल ऐसे भी थे जो अपने नए सीजन्स के साथ वेब सीरीज बन गए. जैसे जमाई राजा, कुबूल है, कैसी ये यारियां और दिल ही तो है.
वेब सीरीज की तरह नए सीजन्स में कहानियों को नई गति और कलेवर मिलता है. नहीं तो सारे सीरीयल एक साल बाद वही घिसे-पिटे अन्दाज में सालों तक चलते रहते थे. वैसे किरदारों और जिन सीरियल्स ने कई सालों तक दर्शकों के दिल में जगह बने रखी वो फिर एक बार उनका दिल जीतने को है तैयार. ऐसे में नए चेहरों और कहानी के बजाई पुरानी कहानी को आगे बढ़ाना ज्यादा बेहतर विकल्प है.
हाल ही में आए हैं इन शोज के नए सीजन
बात करें हाल के शोज की तो साथिया का सीजन 2 आया, फिर प्रतिज्ञा सीजन 2 और अब ससुराल सिमर का भी सीजन 2 आ चुका है, जिसमें किरदार तो वहीं है लेकिन कहानी नई है. नए साचे में ढली कहानी कितनी धमाकेदार होगी ये दर्शक ही डीसाइड करेंगे इसी के साथ कुछ शोज है जो सीजन 2 के साथ आने को तैयार है जिसकी बालिका वधु, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, इनके टीवी पर दोबारा लौटने की बरें आ रहीं है और तैयारियां भी शुरू हो चुकी है.
टीवी पर पुराने शोज के सीजन 2 के साथ लौटने पर बालिका वधु फेम स्मिता बंसल का कहना है “कुछ शोज जो वापस आए है टीवी पर उनको रिस्पॉन्स तो अच्छा ही मिला है लेकिन टीवी बहुत ही Unpredictable है क्योंकि उसमें क्या चल जाए और क्या ना चलें ये कहना मुश्किल है. कोई ऐसा स्पेसिफिक फार्मूला नहीं है. दौर आता ही है जहां कुछ अलग तरी करते रहना है और मुझे लगता है की किसी भी शो का अगला सीजन लाना उसमें ये है की लोग पहले से उससे जुड़े होते ही है. लेकिन अंत में स्टोरी कितनी धमाकेदार है ये बहुत मेटर करता है क्योंकि अगर लोगों को कहानी में मजा नहीं आएगा तो वो नही देखेंगे.”
अविका का शोज की वापसी पर कहना है कि “मेरा तो एक शो सिमर तो आलरेडी आ चुका है सीजन 2 के साथ और अब बालिका वधु के लौटने की खबर भी आ रही है, तो मेरे लिए शोज की वापसी की खबरें बहुत उत्साहित हैं. अगर कुछ अच्छे शोज है और वो दोबारा आ रहे है सीजन 2 के साथ तो बहुत अच्छा है.”
आपको बता दें की खबरें है कि बहुत जल्द कुछ रंग प्यार के का भी नया सीजन आने वाला है, जिसमें फिर एक बार दर्शकों को देखने को मिलेगी शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी.
अमित त्यागी / पूजा त्रिवेदी