ऑफएयर होगा पृथ्वी वल्लभ, सलमान खान का शो है वजह?

सोनी टीवी के शो पृथ्वी वल्लभ के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं. इसे सलमान के नए टीवी शो द्वारा रिप्लेस किए जाने की चर्चा है.

Advertisement
सलमान खान और पृथ्वी वल्लभ का पोस्टर सलमान खान और पृथ्वी वल्लभ का पोस्टर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

इस साल जनवरी में शुरू हुए सोनी टीवी के शो पृथ्वी वल्लभ के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं. पृथ्वी वल्लभ को सलमान खान के नए टीवी शो द्वारा रिप्लेस किए जाने की चर्चा है.

बड़े बजट के इस शो को इंटरनेशनल प्रेजेंटेशन दिया गया है. शो के दूसरे सीजन की तैयारी किए जाने की भी खबरें हैं. लेकिन फिलहाल तो पहले सीजन इसका भविष्य खतरे में दिख रहा है.

Advertisement

जेल से निकलने के बाद सलमान खान ने अबतक किए ये 5 काम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये शो 60 एपिसोड तक ऑनएयर होना था. लेकिन अब सीरियल की स्टोरी में काट छाट की जा रही है. चैनल जल्द से जल्द शो को ऑफएयर करने के मूड में है.

राइटर्स को कहानी खत्म करने के लिए कह दिया गया है. खबरों की मानें, तो कई किरदारों और स्टोरी प्लाट्स को हटा दिया गया है. इस सीजन में 60 की बजाय बस 40 एपिसोड ही दिखाए जाएंगे.

प्रीति सिमोस के सपोर्ट में सुगंधा, कहा- उन्होंने बच्चों की तरह कपिल को संभाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी वल्लभ को सलमान खान का मुंबई पुलिस पर आधारित शो रिप्लेस करेगा. इसमें मुकुल देव और पूजा गौर होंगे. जो पुलिसवालों की जिंदगी की कहानी बयां करेंगे. इस शो से सलमान खान बतौर टीवी प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement