इश्कबाज में बड़ा सस्पेंस, शिवाय के बेडरूम में मिली किसकी लाश?

टीवी शो इश्कबाज में शिवाय की जिंदगी में भूचाल आने वाला है. मंदाना करीमी की एंट्री के बाद शो में नया मोड़ आने वाला है.

Advertisement
सीरियल इश्कबाज सीरियल इश्कबाज

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

स्टार प्लस के हिट शो इश्कबाज में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को बांधे हुए हैं. शो में सबसे बड़ा ड्रामा शुरू होने वाला है. इश्कबाज में बिग बॉस फेम मंदाना करीमी की एंट्री होने वाली है. जिसके बाद से शिवाय की जिंदगी का रुख बदलने वाला है.

स्टार प्लस ने शो से जुड़ा नया प्रोमो शेयर किया है. जो कि लोगों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है. प्रोमो में शिवाय सुबह उठते ही अपने आसपास हुई अजीबोगरीब घटनाओं को देखते हुए चौंक जाते हैं. जिसके बाद वे रात में हुई बातों को याद करते हैं. वे अपने हाथ और मुंह को खून से सना हुआ पाते हैं. थोड़ी देर बाद वे बेड पर मंदाना करीमी की लाश देखते हैं. ये सब देखकर शिवाय हैरान हो जाते हैं.

Advertisement

सस्पेंस से भरा ये प्रोमो दर्शकों की बेचैनी तो बढ़ा ही रहा है. साथ ही उन्हें लंबे समय बाद मंदाना करीमी को टीवी स्क्रीन्स पर देखने का मौका मिलेगा. वैसे प्रोमो देखकर अंदाजा हो जाता है कि आने वाले एपिसोड्स में शिवाय की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. क्या मंदाना की सच में मौत हो गई है? किसने मंदाना को मारा? कौन शिवाय को फंसाने की कोशिश कर रहा है? इन सारे सवालों के जवाब दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में मिलेंगे.

इसके अलावा, इश्कबाज में आ रहे ये नए मोड़ शो की टीआरपी में कितना उछाल ला पाते हैं, ये बहुत जल्द साफ हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement