जब बिग बॉस हारीं TV की फेमस 'बहुरानियां', फैंस को लगा झटका, होस्ट सलमान भी चौंके

अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की विनर बनने से चूक गई हैं. वैसे पहली ऐसी टीवी की बहू नहीं हैं जो रियलिटी शो में फिनाले के इतने करीब जाकर हारी हैं. उनसे पहले भी कई नामचीन एक्ट्रेसेज के एविक्शन ने हैरान किया है. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन बहुरानियां शामिल हैं.

Advertisement
अंकिता लोखंडे-ऐश्वर्या शर्मा अंकिता लोखंडे-ऐश्वर्या शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

देश के टॉप रियलिटी शो बिग बॉस 17 को स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम किया. रनरअप बने अभिषेक कुमार. थर्ड पोजिशन पर मनारा चोपड़ा रहीं. लेकिन टीवी की फेवरेट बहू अंकिता लोखंडे चौथी रैंक पर रहीं. अंकिता का शो नहीं जीतना और थर्ड रनरअप बनना फैंस को शॉक्ड कर गया है. सालों से इंडस्ट्री पर राज करने वाली एक्ट्रेस, जिसका तगड़ा फैंडम है, उस अंकिता लोखंडे के विनर बनने से चूकने पर सलमान खान भी हैरान हुए.

Advertisement

वैसे अंकिता पहली ऐसी टीवी की बहू नहीं हैं जो रियलिटी शो में फिनाले के इतने करीब जाकर हारी हैं. उनसे पहले भी कई नामचीन एक्ट्रेसेज के एविक्शन ने हैरान किया है. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन बहुरानियां शामिल हैं.

प्रियंका चहर चौधरी 
टीवी शो उड़ारियां की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी ने सीजन 16 में पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने अच्छा गेम खेला था. अपने बिंदास एटीट्यूड और बेबाक अंदाज के लिए प्रियंका को काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन फैंस के भरपूर सपोर्ट के बावजूद प्रियंका शो नहीं जीत पाईं. एमसी स्टैन विनर बने, शिव फर्स्ट और प्रियंका सेकंड रनरअप रहीं.

जैस्मिन भसीन
टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस में शुमार जैस्मिन भसीन बीबी 14 में नजर आई थीं. उन्होंने गेम में अपफ्रंट रहकर खेला. बॉयफ्रेंड अली गोनी संग मिलकर गेम को एग्रेसिवली खेला. शो को कंटेंट दिया. पर वो फिनाले वीक से काफी पहले एविक्ट हो गई थीं. 99 दिन में जैस्मिन का बिग बॉस हाउस से सफर खत्म हो गया था. रियलिटी शो में जैस्मिन और अली के अलग होने पर सलमान भी रो पड़े थे.

Advertisement

सुंबुल तौकीर खान

19 साल की सुंबुल तौकीर खान को शो इमली से लाइमलाइट मिली थी. बीबी 16 में एक्ट्रेस खास नहीं कर पाई थीं. अपनी मंडली तक उनका गेम सीमित रहा. पॉपुलैरिटी के बावजूद सुंबुल फिनाले से पहले एविक्ट हो गई थीं. वो 126वें दिन अपनी मंडली को छोड़कर गेम से आउट हुईं.

निम्रत कौर आहलूवालिया 
निम्रत को बिग बॉस 16 में देखा गया था. उनसे फैंस को काफी उम्मीद थी कि वो शो जीतेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बीच में निम्रत का गेम ऑफ ट्रैक हो गया था. वो टॉप 6 में पहुंचीं लेकिन इससे आगे गेम में नहीं जा सकीं.

ईशा मालवीय-ऐश्वर्या शर्मा

बिग बॉस 17 में अंकिता के अलावा दो और एक्ट्रेसेज का एविक्शन शॉकिंग रहा था. टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या शर्मा और ईशा मालवीय शो नहीं जीत पाईं. ऐश्वर्या को 70वें दिन कैप्टन ने एविक्ट किया. वहीं ईशा दमदार गेम दिखाने के बावजूद फिनाले से पहले बाहर हुईं. टॉप 6 में ईशा अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं.

रश्मि देसाई-देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी की गोपी बहू देवोलीना और उतरन शो की तपस्या ने बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. दोनों दमदार पर्सनैलिटी थीं. लेकिन सीजन की जान बने थे सिद्धार्थ शुक्ला. उन्होंने ये सीजन अपने नाम किया. फिर दोनों एक्ट्रेसेज बिग बॉस 15 में दिखीं. लेकिन यहां भी रश्मि-देवोलीना शो जीतने से चूकीं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement