बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने खरीदी ब्रैंड न्यू लग्जरी कार, सेलेब्स ने दी बधाई

बिग बॉस 13 के बाद वे नागिन 4 में नजर आई थीं. शो में रश्मि ने शलाखा का रोल प्ले किया था. रश्मि के काम को काफी सराहा भी गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये शो जल्दबाजी में बंद हो गया.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बिग बॉस 13 में दिखीं रश्मि देसाई की खुशी का ठिकाना नहीं है. भला हो क्यों ना, रश्मि ने ब्रैंड न्यू गाड़ी जो खरीदी है. रश्मि ने इंस्टा स्टोरी पर नई गाड़ी की फोटो शेयर की है.

रश्मि ने खरीदी नई गाड़ी
रश्मि को सेलेब्स नई गाड़ी के लिए बधाईयां दे रहे हैं. रश्मि के मुंहबोले भाई और एक्टर मृणाल जैन ने एक्ट्रेस को मुबारकबाद दी है. रश्मि की मैनेजर और फ्रेंड निधि ने लिखा- बधाई हो रशु नई कार के लिए. तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. रश्मि अपनी नई गाड़ी में राइड के लिए भी गईं. 

Advertisement
रश्मि देसाई-मृणाल जैन
रश्मि की नई गाड़ी

मालूम हो रश्मि ने काफी पहले नई कार खरीदने का सोचा था. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते वे ऐसा नहीं कर पाई थीं. बिग बॉस से निकलने के बाद रश्मि मर्सिडीज खरीदना चाहती थीं. लेकिन बाद में ये प्लान कैंसिल हो गया था. अब जब हालात थोड़े सामान्य हो गए हैं तो रश्मि ने अपनी मनपसंद कार खरीद ली है.

रश्मि के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 13 के बाद वे नागिन 4 में नजर आई थीं. शो में रश्मि ने शलाखा का रोल प्ले किया था. रश्मि के काम को काफी सराहा भी गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये शो जल्दबाजी में बंद हो गया. लॉकडाउन के दौरान रश्मि शॉर्ट फिल्म तमस में भी नजर आई  थीं. इसमें उनके अपोजिट अद्विक महाजन दिखे थे. रश्मि को फैंस जल्द ही किसी नए शो में देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement