Kangana Ranaut के लॉक अप की पहली 'कैदी' बनीं Nisha Rawal, 'बहू' से 'बेब' बनकर जीतेंगी फैंस के दिल

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशा रावल कंगना के जेल की पहली कैदी हैं. निशा कंगना के जेल में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलती हुई नजर आएंगी. निशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करके कंफर्म कर दिया है कि वो अब बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत के जेल में बेबाकी से खेल खेलेंगी.

Advertisement
निशा रावल निशा रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • निशा रावल होंगी ल़ॉक अप की पहली कंटेस्टेंट
  • निशा ने शेयर किया प्रोमो वीडियो

धाकड़...बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत, जिन्होंने अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा दिए हैं वो अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स पर अत्याचार करती हुई नजर आएंगी. 27 फरवरी से कंगना का लॉक अप खुल रहा है, जिसमें 16 कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज को कैद किया जाएगा. जेल में बंद इन सभी सेलेब्स को कंगना अपने इशारों पर घुमाएंगी और जेल में इन सभी की जिंदगियों को और भी ज्यादा मुश्किल बनाएंगी. 

Advertisement

कंगना के जेल में कैद होंगी निशा रावल
टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशा रावल कंगना के जेल की पहली कैदी हैं. निशा कंगना के जेल में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलती हुई नजर आएंगी. निशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करके कंफर्म कर दिया है कि वो अब बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत के जेल में बेबाकी से खेल खेलेंगी. निशा रावल ने लॉक अप शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बहुत हुआ डेली सोप का ड्रामा, अब शुरू होगा मेरी लाइफ में असली खेल. 

Sana Khan से इंस्पायर होकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mehjabi Siddiqui ने की ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा, बोलीं- हमेशा हिजाब पहनूंगी 


सिर नीचे-हवा में पैर, Soha Ali Khan ने किया जबरदस्त हेड स्टैंड, देखकर छूट जाएंगे पसीने 

बहू से बेब बनेंगी निशा रावल!
सास बहू सीरियल्स में संस्कारी बहुओं का किरदार निभाने के बाद अब निशा रावल अपनी दमदार पर्सनैलिटी से फैंस को एंटरटेन करेंगी. अत्याचारी खेल में बने रहने के लिए निशा को किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और अपने कौन से गहरे राज दुनिया के सामने खोलने पड़ेंगे, ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो तय है कि निशा इस शो में अपनी दमदार पर्सनैलिटी के डिफरेंट शेड्स से गेम में कई रंग भरेंगी. 

Advertisement

पति करण संग विवादित रिश्ते को लेकर चर्चा में आई थीं निशा 
निशा रावल ने अपनी मैरिड लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. पति और करण मेहरा संग हुए विवाद में निशा ने खूब चर्चा बटोरी थी. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगया था. ऐसे में कंगना के शो में निशा अपनी जिंदगी के कई कड़वे सच से पर्दा उठा सकती हैं. 

कब से शुरू हो रहा है लॉक अप?
कंगना रनौत का शो  'लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल'  27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. ये शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो में 16 सेलिब्रिटी को जेल में बंद किया जाएगा और उनको हथकड़ियां भी लगाई जाएंगी. फैंस के बीच शो को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अब देखने वाली बात होगी कि कंगना का शो कितना बोल्ड और स्पाइसी होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement