नागिन-3 में नहीं दिखेंगी मौनी रॉय, नए चेहरे की तलाश शुरू

नागिन-3 में नहीं दिखेंगी मौनी रॉय, नए चेहरे की तलाश शुरू

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन के तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है. पिछले दो सीजन से नागिन बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय को शायद आप इस बार शो में नहीं देख पाएंगे. 

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मौनी इस सुपरनैचुरल शो के तीसरे पार्ट में नहीं दिखेंगी. शो के लिए एकता कपूर नए चेहरे की तलाश कर रही हैं. हालांकि वह तीसरे पार्ट के लिए भी मौनी को साइन करना चाहती थीं. लेकिन फिल्मों में बिजी होने की वजह से मौनी नागिन के लिए हां नहीं कर पाईं.

Advertisement

फिल्मी है इस एक्टर की लव स्टोरी, मौनी रॉय से थी अफेयर की चर्चा

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में एकता ने खुलासा किया कि हम नागिन-3 में मौनी को ही लेना चाहते थे. लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है. इन दिनों शो के लिए ऑडिशन चल रहे हैं. नागिन के रोल के लिए कई खूबसूरत और ग्लैमरस लड़कियों को चुना गया है. खैर अब देखना होगा कि इन सभी में से कौन नागिन के हिट किरदार के लिए बाजी मारती है.

कुछ समय से ऐसी भी खबरें थीं कि एकता और मौनी के बीच विवाद की वजह से वह नागिन-3 का हिस्सा नहीं बनेंगी. इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए एकता ने कहा, हमारे बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. लेकिन कुछ वजहों के कारण हम साथ नहीं आ पर रहे हैं.

Advertisement

PHOTOS: मौनी रॉय का नहीं हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड संग मनाई दिवाली

बता दें, नागिन ने मौनी रॉय को रातोंरात स्टार बना दिया था. वैसे तो वह पहले से ही पॉपुलर थीं, लेकिन नागिन के रोल ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया. मौनी की खूबसूरती ने इस शो को चार चांद लगा दिए थे.

बड़ी एक्ट्रेस बनने जा रही हैं TV की 'नागिन', इन फिल्मों में मिला काम

बता दें, वह इन दिनों अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसके बाद वह धर्मा प्रोडक्शन के बेनर तले बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ की शूटिंग में बिजी होने वाली हैं. इसमें मौनी के अलावा अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement