शो विघ्नहर्ता गणेश को अलविदा कहेंगी पारस की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी?

सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में आकांक्षा माता पार्वती का रोल निभाती हैं. उनके काम को खासा पसंद भी किया जाता है. इस शो में लगभग 3 साल देने और 700 एपिसोड्स पूरे करने के बाद आकांक्षा ने इससे दूर होने का फैसला किया है.

Advertisement
अकांक्षा पुरी और पारस छाबड़ा अकांक्षा पुरी और पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. पारस और आकांक्षा के रिश्ते से लेकर ब्रेकअप तक चर्चा का विषय रहा था. अब खबर आ रही है कि आकांक्षा ने अपना पॉपुलर सीरियल विघ्नहर्ता गणेश छोड़ दिया है. खबर है कि आकांक्षा किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए इस शो को अलविदा कह रही है. 

सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में आकांक्षा माता पार्वती का रोल निभाती हैं. उनके काम को खासा पसंद भी किया जाता है. इस शो में लगभग 3 साल देने और 700 एपिसोड्स पूरे करने के बाद आकांक्षा ने इससे दूर होने का फैसला किया है. खबर है कि आकांक्षा को बिग बॉस सीजन 14 में जाने का ऑफर मिला है. खबर की मानें तो एक्ट्रेस ने अपना नोटिस सीरियल के मेकर्स को दे दिया है और वे जल्द ही शो से बाहर होने वाली हैं. 

Advertisement

हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आकांक्षा सही में किस कारण से अपने डेब्यू शो को छोड़ रही है. माना जा रहा है कि वे अपने नए शो की तैयारी कर रही हैं. मालूम हो कि आकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. दोनों के रिश्ते और पारस को लेकर आकांक्षा की बातें फैन्स और व्यूअर्स के बीच काफी चर्चा में रही थी. 

हालांकि हाल ही में आकांक्षा एक बार फिर सुर्खियों में आईं. इसका कारण था उनका सिंगर मीका सिंह के साथ एक कोजी फोटो शेयर करना. आकांक्षा के इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए इस फ़ोटो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फ़ोटो के साथ आकांक्षा ने मैसेज लिखा था- गुड नाईट. ऐसे में सभी ने सोचा कि आखिर मीका और आकांक्षा के बीच कुछ चल तो नहीं रहा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement