पॉपुलर TV एक्टर Vivian Dsena ने पत्नी Vahbiz से लिया तलाक, सात साल पहले हुई थी शादी

व‍िव‍ियन और वाहब‍िज ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर तलाक की खबर दी है. अपने इस बयान में उन्होंने तलाक के लिए किसी को दोष नहीं दिया और ना ही कोई वजह बताई है. लिखते हैं- 'भरे दिल से हम यह अनाउंस कर रहे हैं कि हम कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं और अब हमारा तलाक हो गया है.'

Advertisement
व‍िव‍ियन डीसेना-वाहब‍िज दोराबजी व‍िव‍ियन डीसेना-वाहब‍िज दोराबजी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • पॉपुलर टीवी एक्टर व‍िव‍ियन का तलाक
  • सात साल पहले हुई थी शादी
  • चार साल से रह रहे थे अलग

टीवी के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर व‍िव‍ियन डिसेना और उनकी पत्नी वाहब‍िज दोराबजी का तलाक हो गया है. सात साल के इस र‍िश्ते को उन्होंने ज्वाइंट स्टेटमेंट रिलीज कर खत्म कर दिया है. दोनों ने शादी के तीन साल बाद ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे और तभी से अलग रहने लगे थे. इसके बाद लंबे कानूनी लड़ाई के बाद अब उन्हें तलाक मिल गया है. 

Advertisement

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक व‍िव‍ियन और वाहब‍िज ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर तलाक की खबर दी है. अपने इस बयान में उन्होंने तलाक के लिए किसी को दोष नहीं दिया और ना ही कोई वजह बताई है. लिखते हैं- 'भरे दिल से हम यह अनाउंस कर रहे हैं कि हम कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं और अब हमारा तलाक हो गया है. हमने बहुत मेहनत की इतने सालों में, कि हमारे बीच क्या संभावनाएं थीं और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हमें अपने रास्ते अलग कर लेने चाह‍िए.'

हाई हील पहनकर लड़खड़ाए Malaika Arora के कदम, देखें वीडियो

मिलकर लिया तलाक का फैसला 

उन्होंने अपने स्टेटमेंट में यह भी मेंशन किया कि डिवोर्स का फैसला उन्होंने आपस में मिलकर लिया है. 'ये एक म्युचुअल डिसिजन है और इसमें किसी को किसी का साइड लेने की जरूरत नहीं है, या किसी एक पर आरोप लगाने या हमारे अलग होने की वजह ढूंढने के. हम अपने फैंस से अपील करते हैं कि वे ये बात समझें. हमने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा और हमारे लिए हमारी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करना मुश्क‍िल होता है. मैं उम्मीद करता हूं कि हम अपने काम को आप फैंस के प्यार और सपोर्ट के जर‍िए इसी तरह जारी रखेंगे.'

Advertisement

हुनरबाज कंटेस्टेंट की स्ट्रगल स्टोरी सुन फूट-फूट कर रोईं परिणीति चोपड़ा, करण जौहर ने कराया चुप

शो के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात 

व‍िव‍ियन और वाहब‍िज की मुलाकात 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी. यहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई और फिर 2013 में उन्होंने शादी कर ली थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. दोनों अलग रह रहे थे. अब दोनों लीगली अलग हो चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement