स्टार भारत के सीरियल मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2 में मीरा का किरदार निभाने वाली भूमिक गुरुंग ने तबीयत खराब होने के चलते शो को अलविदा कह दिया है. अब उनकी जगह मीरा के किरदार में नजर आएंगी टीना फिलिप, जो इससे पहले दंगल के सीरियल 'ए मेरे हमसफर' में नजर आई थीं.
भूमिका गुरुंग ने क्यों छोड़ा प्रतिज्ञा?
प्रतिज्ञा 2 में मीरा का किरदार बहुत अहम है. मीरा की शादी प्रतिज्ञा के पति कृष्णा से हुई है. अप्रैल में मीरा के किरदार की एंट्री हुई थी जिसे भूमिका गुरुंग ने निभाया था. आज तक के साथ बातचीत में भूमिका ने बताया कि उन्हें टाइफाइड हो गया था. उन्होंने कहा कि, "मैंने पहले ही नोटिस पीरियड दे दिया था लेकिन नोटिस देने के बाद मेरी तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से मैं शूटिंग का समय नहीं दे पाई. बीच में दो तीन दिन गयी फिर और तबीयत खराब हो गई, उल्टियां हो रही थी, फीवर चढ़ा था. ट्रीटमेंट शुरू किया तो टाइफाइड निकला जिसे ठीक होने में समय लग गया.
करण जौहर की वजह से भूखी रही थीं श्वेता बच्चन, डायरेक्टर की इस बात से हुईं नाराज
''इसी वजह से वो लोग भी बेचारे फंस गए क्योंकि उनका टेलीकास्ट बहुत कट टू कट था तो फिर हमने आपसी सहमति से ये निर्णय लिया. प्रोडक्शन हाउस से मेरा रिश्ता बहुत ही अच्छा है, ना मेरी तरफ से कोई प्रॉब्लम है और ना ही उनकी तरफ से. उन्होंने बहुत कोशिश की मुझे जितना हो सके छुट्टी देने की, मेरे बिना काम निकलने की. मैं भी अपनी तरफ से कोशिश कर रही थी. तबीयत खराब में भी काम पर गयी थी लेकिन जब उन्होंने देखा कि मैं ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही हूं तो ये कदम उठाना ज़रूरी था."
मेड से ट्यूशन ले रहीं टीना फिलिप
सीरियल मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2 की आने वाली कहानी में मीरा के किरदार में अब टीना फिलिप नज़र आएंगी. आजतक के साथ बातचीत में टीना फिलिप ने बताया कि मीरा के किरदार में ढलने के लिए और नॉर्थ एक्सेंट सीखने के लिए वो अपनी मेड (बाई) से ट्यूशन ले रही हैं. उन्होंने कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे ज़्यादा समय नहीं मिला, सब कुछ बहुत जल्दी हो गया. लेकिन जबसे मुझे पता चला है तबसे मैंने अपनी मेड जो उत्तर प्रदेश की है उससे मैं यूपी हिंदी भाषा में ही बात करती हूं. हालांकि मेरी भाषा सुनकर उसको भी बहुत हंसी आती है. सेट पर भी सभी मेरी बहुत मदद करते हैं. धीरे-धीरे मैं पिकअप कर रही हूं और ज़ाहिर है आप जितना ज़्यादा बात करोगे, जितना ज़्यादा सुनोगे तो उससे भी सीखने को मिलता है. मेरी मेड सुबह एक घंटे के लिए आती है काम करने के लिए उसी बीच वो मुझे नए नए शब्द सिखाती रहती है और मैं भी उससे उसी अंदाज़ में बात करती हूं, जैसे कभी कभी मैं उसको बोलती हूं 'काहे इतना परेसान हो रहीं हैं आप'. इस तरह से मैं सीख रही हूं और मज़ा भी आ रहा है."
रिस्क लेने से नहीं डरतीं टीना
सीरियल के शुरुआत में जो भी कलाकार जुड़ते हैं उनसे दर्शकों का एक अलग ही रिश्ता बन जाता है. बीच बीच में नए किरदार लाये जाते हैं सीरियल की कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए लेकिन अचानक किसी किरदार को कोई नया कलाकार रिप्लेस करता है तो ऑडियंस उससे जुड़ नहीं पाती या फिर जुड़ने में समय लग जाता है. इसपर टीना फिलिप ने कहा कि, "डर के आगे जीत है. मैं बचपन से अपने मम्मी पापा के साथ यूके में रही हूं. एक्टिंग के लिए मैं यूके से इंडिया आई. मेरी जर्नी हमेशा रिस्क टेकिंग वाली रही है. मैं यूके में चार्टेड अकाउंटेंट थी जो कि सिक्योर्ड जॉब था और अच्छी खासी पेमेंट भी मिलती थी लेकिन मैंने उसे गिवअप किया.
365 Days का वो एक्टर, जिसकी न्यूड फोटो लीक होने पर हुआ हंगामा
''मेरी मां आज भी मुझे बोलती है कि मेरा उल्टा दिमाग चलता है. मुझे लगता है मैं अपनी लाइफ में रिस्क लेती हूं. मुझे चैलेंज लेना पसंद है और मेरे लिए मीरा का किरदार नए किरदार के जैसा ही है. ऑडियंस मुझे एक्सेप्ट करेगी या नहीं ये उनके ऊपर है लेकिन मेरा काम है कि मैं इस किरदार को पूरी ईमानदारी से करूं और उसके लिए मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि मैं अपना बेस्ट दूं.''
बता दें कि टीना फिलिप ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल 'एक आस्था ऐसी भी' से की थी. उसके बाद वो 'मेरे साईं', 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न' और 'ए मेरे हमसफर' में नज़र आईं.
साधना कुमार